मुंगेर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मुंगेर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में आर्म्स एक्ट से जुड़े पुराने मामलों की सुनवाई तेज़ कर दी गई है. इस कड़ी में करीब 150 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, जिनमें 400 से अधिक आरोपी शामिल हैं. इनमें अवैध हथियारों के तस्कर, निर्माता और डीलर शामिल हैं.
Patna : 65 लाख मतदाता लापता? बिहार में वोटर लिस्ट पर बवाल, पूर्व IAS भी सूची से बाहर!
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऐसे मामलों में जिन आरोपियों के खिलाफ गवाहों की गवाही बाकी है, उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य है कि दोषियों को शीघ्र सज़ा दिलाकर चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके.
Hajipur : 145 सड़कें, 3 पुल… और 183 करोड़ का विकास!
मुंगेर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि इस बार मुंगेर की बंदूकें चुनाव में नहीं गरजेंगी. कानून का भय ही सबसे बड़ा हथियार होगा.
Chhapra : सोना, चांदी, हीरे, बुलेट… गांजा से बना काला साम्राज्य
मुंगेर जिला देशभर में हथियार निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात रहा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अहम माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में और भी मामलों में ट्रायल तेज़ किया जाएगा और ‘नो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाएगी.
Weather : बिहार में मानसून का कहर, पटना सहित कई जिलों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी!
यह स्पीडी ट्रायल न केवल मुंगेर में कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि पूरे बिहार में एक सख्त संदेश भी देगा.
Leave a Reply