Advertisement

Politics : दो वोटर लिस्ट विवाद में कांग्रेस की एंट्री!

पटना : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने रविवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विजय सिन्हा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में है. एक नाम बांकीपुर में है, दूसरा लखीसराय में. उन्होंने कहा कि यह जानकारी विजय सिन्हा के हलफनामे में दर्ज होगी. उन्होंने बांकीपुर का नाम छुपाया होगा. अब सवाल है कि क्या वह अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा देंगे.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : जंगलराज के युवराज मांगें माफी!

राजेश राम ने कहा कि अगर विजय सिन्हा यह कह रहे हैं कि उन्होंने सुधार के लिए आवेदन दिया था, लेकिन सुधार नहीं हुआ, तो इसका मतलब है कि चुनाव आयोग उनकी भी नहीं सुन रहा. ऐसे में वह विपक्ष की श्रेणी में आ जाते हैं. अगर उनका नाम दो जगह हलफनामे में है, तो यह आपराधिक मामला बनता है.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : डिप्टी CM का डबल वोटर कांड?

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के कब्जे में है. सवाल आयोग से पूछा जाता है, जवाब बीजेपी देती है. बीजेपी आयोग को नियंत्रित कर रही है. विजय सिन्हा अब कह रहे हैं कि उन्होंने सुधार के लिए आवेदन दिया था. जो लोग बिहार के वोटरों को फर्जी कहते हैं, उन्हीं वोटों से जीतकर आए हैं. ऐसे लोगों को सवाल पूछने का हक नहीं है. सरकार में बैठे लोग मिलकर साजिश कर रहे हैं.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?

राजेश राम ने कहा कि पहले हमने महाराष्ट्र का उदाहरण दिया था. अब बिहार में उपमुख्यमंत्री का नाम दो जगह है. अगर वोट चोरी नहीं होती, तो आज केंद्र में सरकार नहीं बनती. केंद्र की सरकार दो बैसाखियों पर टिकी है. एक बिहार में नीतीश कुमार और दूसरी आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *