बेतिया: पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड के मोहझी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम गोविंदा कुमार ने खेलते समय ज़हरीले कोबरा सांप को दांत से काट लिया. सांप की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा कुछ घंटों बाद बेहोश हो गया. परिजन उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
डॉक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है. विष के असर को देखते हुए उसे लगातार निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर रखे हुए है.
बच्चे के पिता सुनील शाह ने बताया कि गोविंदा आंगन में खेल रहा था. तभी एक कोबरा सांप आ गया. बच्चे ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और काट लिया. सांप वहीं मर गया. घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई. लोग हैरान हैं कि इतना छोटा बच्चा सांप को काटकर उसे मार सकता है.
विष विशेषज्ञों के अनुसार यह घटना बेहद दुर्लभ है. आमतौर पर कोबरा के संपर्क में आते ही इंसान की जान पर खतरा बन जाता है. लेकिन यहां उलटा हो गया. बच्चा सुरक्षित है, सांप मर गया.
Leave a Reply