Advertisement

Bihar : 300 माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त!

पटना : बिहार पुलिस ने अपराध की कमाई से जुटाई गई संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि राज्यभर में ऐसे 1300 अपराधियों की पहचान की गई है, जिन्होंने अपराध से संपत्ति अर्जित की है. इनमें से 280 मामलों में संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव न्यायालय में भेजा गया है, जबकि 7 मामलों में कार्रवाई चल रही है.

Bihar : फ्लाइट से पहले सनसनी…यात्री के बैग में कारतूस!

जनवरी 2025 से 31 जुलाई तक CCA की धारा 3 के तहत 1662 प्रस्ताव जिलाधिकारियों को भेजे गए, जिनमें से 339 व्यक्तियों पर कार्रवाई की स्वीकृति मिल चुकी है.

Politics : बिहार की 50 सीटों पर राहुल की सबसे बड़ी यात्रा… क्यों है ये चुनावी गेमचेंजर?

ADG ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस बल के साथ CRPF और RAF की टुकड़ियां भी तैनात होंगी. चेहल्लुम के जुलूस के लिए विशेष रूट तय होगा और डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.

Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!

उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!

ADG ने जनता से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *