बड़हरा, भोजपुर | रिपोर्ट ओमप्रकाश पांडे
बाढ़ की विभीषिका झेल रहे भोजपुर के दर्जनों गांवों में जब प्रशासनिक मदद समय पर नहीं पहुँची, तो राजद के युवा नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया.उन्होंने बाढ़ राहत शिविर और निःशुल्क भोजनालय शुरू करते हुए पीड़ितों तक नाव से राहत सामग्री पहुँचाई.
Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!
सोमवार को राम बाबू सिंह नेकनाम टोला और आलेखी टोला के बांधों पर शरण लिए लोगों के लिए बड़े नाव में पुड़ी-भुजिया, पानी की बोतलें, बिस्कुट, टकाटक और मवेशियों के लिए चारा लेकर पहुँचे.राहत की नाव को देखते ही बच्चे और बुज़ुर्ग उम्मीद से दौड़ पड़े.भूख से व्याकुल लोग नाव तक पहुँचने की जल्दी में थे, लेकिन सभी को लाइन में लगाकर व्यवस्थित तरीके से सामग्री दी गई.
Chhapra : निगरानी की सर्जिकल स्ट्राइक!
इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष जयराम राय, राम तपस्या राय, पप्पू गोप, सोनू कुमार, दुर्गा पासवान समेत कई कार्यकर्ता उनके साथ रहे.
Bagha : गन्ने के खेत से निकला मौत का शिकारी!
राम बाबू सिंह ने कहा —
“यह राहत कार्य लगातार जारी रहेगा, किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.हमारे नेता तेजस्वी यादव ने हमेशा कहा है कि विपत्ति के समय जनता के बीच रहना ही असली राजनीति है.”
Gayaji : अंधविश्वास बन गया मौत का फरमान… !
बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि इस मदद से उन्हें जीने की नई उम्मीद मिली है.पिछले एक सप्ताह से कई गांवों के लोग बांधों पर फंसे हुए हैं और खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर हैं.राम बाबू सिंह के इस कदम को लोगों ने ‘देवदूत’ की तरह सराहा है.
Leave a Reply