ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 : का धमाकेदार आगाज भारत ने किया। पहले मैच में USA को 107 रन पर ढेर कर भारत ने आसान जीत दर्ज की। वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। दूसरी गेंद पर USA के टॉप स्कोरर नीतीश सुदिनी (36) को आउट कर सूर्यवंशी हीरो बने।
हेनिल पटेल का 5 विकेट हॉल, सूर्यवंशी का जलवा
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में USA को हेनिल पटेल ने 5 विकेट चटकाकर 107 पर समेट दिया। वैभव सूर्यवंशी ने दूसरी गेंद पर नीतीश सुदिनी को LBW कर USA का तोड़ दिया। सूर्यवंशी ने 1 विकेट लिया। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। USA की पूरी टीम 30 ओवर में आउट। नीतीश ही 36 रन बना सके।
वैभव सूर्यवंशी का दोहरा धमाल, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
14 साल के बिहार के सनसेशन वैभव सूर्यवंशी U19 वर्ल्ड कप में डेब्यू कर धूम मचा रहे। विजय हजारे में 190(84) की विस्फोटक पारी खेली। U19 एशिया कप में UAE के खिलाफ 171 रन ठोके। युवा ODIs में 690 रन (2 शतक)। अब गेंद से भी कमाल। विराट कोहली के 978 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 6 रन दूर।
आसान चेज में सूर्यवंशी-म्हात्रे ने खोला खेल
भारत को 108 का आसान टारगेट चेज करने उतरे कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी। पहले ही ओवर में सूर्यवंशी ने दो बाउंड्री जड़े। पहले ही मैच में भारत ने अपनी ताकत दिखा दी। ग्रुप में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश से मुकाबले बाकी। छठी U19 वर्ल्ड कप जीत का सपना साकार करने को तैयार।
यह भी पढ़ें – BPL : बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने की बहिष्कार मांग, मुकाबले को किया बॉयकॉट


























