लोकेशन – बगहा | रिपोर्ट – नुरलैन
बगहा के गोबर्धना रेंज स्थित घोड़ा घाट इलाके में घुसे एक टाइगर को मंगलवार को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया. यह टाइगर सोमवार से इलाके में घूम रहा था और एक किसान की जान लेने के साथ वनकर्मी को भी घायल कर चुका था.
Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!
जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) की एक्सपर्ट टीम सोमवार से टाइगर की तलाश में जुटी थी. कई प्रयासों के बाद मंगलवार को उसे बेहोश करने में सफलता मिली. इसके बाद वनकर्मियों ने टाइगर को पिंजरे में सुरक्षित बंद किया और वन विभाग कार्यालय के लिए रवाना किया.
Politics : बिहार की 50 सीटों पर राहुल की सबसे बड़ी यात्रा… क्यों है ये चुनावी गेमचेंजर?
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के सीएफ डॉ. नेशामणी ने प्रेस रिलीज़ जारी कर पूरी जानकारी दी और बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है. इस दौरान टीम ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके की घेराबंदी की थी.
Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!
इस सफल रेस्क्यू से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!


























Leave a Reply