Advertisement

Aurangabad : जिसने FIR दर्ज कराई… वही निकला असली कातिल!

औरंगाबाद : सगा बड़ा भाई ही छोटे भाई का हत्यारा निकला. पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रविरंजन कुमार 35 साल का है. वह हसपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?

दाउदनगर के एसडीपीओ ने बताया कि 2 अगस्त को हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को सूचना मिली थी कि महमदपुर गांव में छोटू कुमार की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हसपुरा थाना में कांड संख्या 225/25 दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई. औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी बनाई. टीम को हत्यारों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया.

Kishanganj : “उंगली काट देंगे, पर वोट AIMIM को ही देंगे”

जांच में सामने आया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने वाला बड़ा भाई रविरंजन ही असली हत्यारा है. उसने ही छोटे भाई को सोते समय गोली मारी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रविरंजन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

उसने बताया कि वह कर्ज चुकाने के लिए घर की जमीन बेचना चाहता था. छोटा भाई छोटू इसके खिलाफ था. वह नशे में मारपीट करता था. एक बार उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की थी. साथ ही उसका रविरंजन की पत्नी से अवैध संबंध भी था. इन सब बातों से परेशान होकर रविरंजन ने अपने दोस्त हरेंद्र सिंह से बहाना बनाकर एक देशी कट्टा और दो गोली मंगवाई. फिर छोटे भाई की हत्या कर दी.

Motihari : इतनी बड़ी चोरी और गार्ड को नींद भी नहीं टूटी?

पुलिस ने रविरंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि हथियार देने वाले हरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *