Advertisement

Sheohar : ‘आप’ जुमला नहीं, गारंटी चलेगी!

शिवहर :
आम आदमी पार्टी ने बिहार की राजनीति में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर दी है. रविवार को शिवहर के ब्लॉक रोड पर बने नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता और जिला पर्यवेक्षक अखिलेश नारायण ठाकुर ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

ठाकुर ने कहा कि शिवहर भी इससे अछूता नहीं रहेगा. यहां से पार्टी एक मजबूत और बेहतर उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर चल रही है. जनता अब नया विकल्प चाहती है. आम आदमी पार्टी ही असली विकल्प है. बाकी सभी पार्टियां अब हमारी ही नकल कर रही हैं.

ठाकुर ने दावा किया कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने बिहार चुनाव में उतरने और पंजाब मॉडल लागू करने की बात कही, उसी दिन बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, महिलाओं को फ्री बस सेवा और 2500 रुपये वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाएं दी हैं. अब यही मॉडल बिहार में लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम घोषणा पत्र नहीं, गारंटी देते हैं. यह केजरीवाल की पक्की गारंटी है, जिसे अगले 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा. दूसरे दलों की घोषणाएं सिर्फ चुनावी जुमले हैं. हमारी गारंटी ने लोगों की जिंदगी बदली है.

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद, महासचिव मनोज चौधरी, सीतामढ़ी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मासूम रज़ा, मुखिया उमेश नारायण साह, प्रवक्ता संजय प्रसाद शास्त्री, कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, हुसैन कवि, बिट्टू कुमार समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *