Advertisement

Vijay Hazare Trophy : 30 चौके, 2 छक्के मैदान में आया पांड्या प्रलय

Vijay Hazare Trophy: Pandya wreaks havoc with 30 fours and 2 sixes

Vijay Hazare Trophy : 2025 में साल के आखिरी दिन बड़ौदा ने हैदराबाद के खिलाफ ऐतिहासिक बल्लेबाजी की । कप्तान क्रुणाल पांड्या के नाबाद 109 रनों के दम पर बड़ौदा ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 417 रन बनाए । हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी ।

बड़ौदा की तूफानी बल्लेबाजी

बड़ौदा के तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। अमित पासी ने 93 गेंदों पर 127 रन (12 चौके, 7 छक्के) बनाए । नित्या पांड्या ने 110 गेंदों पर 122 रन (12 चौके, 1 छक्का) ठोके, जबकि क्रुणाल पांड्या ने 63 गेंदों पर नाबाद 109 रन जड़े । भानु पनिया ने 27 गेंदों पर तेज 42 रनों से अंतिम जोड़ी में योगदान दिया।

क्रुणाल का ‘विराट’ अवतार

कप्तान क्रुणाल ने क्लास और पावर का शानदार मेल दिखाया। उन्होंने चारों ओर शॉट खेले और हैदराबाद के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया । 170 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ उनकी पारी ने मैच का रुख मोड़ दिया। दो पांड्या भाइयों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

हैदराबाद को 418 रनों का पहाड़ी लक्ष्य मिला। खबर लिखते समय 32 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन बना चुके थे । अभिरथ रेड्डी ने शतक जड़ा, लेकिन लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा है।

हार्दिक पांड्या की वापसी

फैंस के लिए गुड न्यूज: हार्दिक पांड्या वर्कलोड मैनेजमेंट के बाद बड़ौदा लौट रहे हैं । वे अगले दो मैचों (विदर्भ और चंडीगढ़ के खिलाफ) में खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से आराम के बाद उनकी वापसी रोमांचक होगी ।

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2026 : भारत से इंग्लैंड तक, इन टीमों ने किया स्क्वॉड का धमाकेदार ऐलान