नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रहने पर ‘बदकिस्मत’ बताया। उन्होंने कहा कि टीम बैलेंस की वजह से ऐसा हुआ, लेकिन सिराज का ODI स्क्वाड में होना सकारात्मक है।

‘सिराज शानदार गेंदबाज, लेकिन टीम बैलेंस ने रोका’
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हम सिराज को ODI स्क्वाड में देख रहे हैं। वह विश्व कप मिस करने वाले बदकिस्मत खिलाड़ियों में से एक है। लेकिन ये सिर्फ बैलेंस की वजह से हुआ।” उन्होंने बुमराह, अर्शदीप और हर्षित राणा के नाम लेते हुए कहा कि सिराज की जगह हर्षित को चुना गया क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
डिविलियर्स ने आगे जोड़ा, “वे तेज गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहते। स्पिनरों पर जोर है। शुरुआत में तेज विकेट बोनस होंगे।”
ODI में मौका मिलना सकारात्मक, 2027 WC की तैयारी
एबी ने सिराज के ODI में शामिल होने पर खुशी जताई। “सिराज बदकिस्मत हैं लेकिन कम से कम ODI प्लान में हैं और 2027 विश्व कप की ओर बढ़ रहे हैं।” यह बयान सिराज के फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड
- कप्तान: सूर्यकुमार यादव
- उपकप्तान: अक्षर पटेल
- खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दूबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।
यह भी पढ़ें – Ind Vs Ban : एक ओर हिन्दू हिंसा दूसरी ओर बांग्लादेश का दौरा कर सकती है टीम इंडिया


























