Advertisement

यादें: जब टेस्ट बना टी 20, भारतीय टीम का ‘रन तूफान’

सितंबर 2024, भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच. भारत 1-0 की बढ़त से दो टेस्ट मैच की शृंखला में आगे चल रहा था. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था.
लेकिन किस्मत का मिज़ाज कुछ और ही था.

  • पहले दिन आधे दिन का ही खेल हो सका.
  • दूसरे और तीसरे दिन बारिश और खराब आउटफील्ड ने खेल बिगाड़ दिया.
  • बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 233 रन बनाए.

अब दिन सिर्फ एक बचा था, और तीन इनिंग्स बाकी थीं. आमतौर पर ऐसे में टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ रुख करता है , लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के इरादे कुछ और ही थे.

टीम इंडिया का इरादा साफ था – जीत चाहिए, ड्रॉ नहीं

जब चौथे दिन भारत ने बल्लेबाज़ी शुरू की, तो खेल की रफ्तार कुछ और ही थी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे और पहले ही ओवर से बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की हवा टाइट कर दी.

  • पहले ओवर में यशस्वी ने हसन महमूद को 3 लगातार चौके जड़ दिए.
  • दूसरे ओवर में रोहित ने दो गगनचुंबी छक्के जड़े और बता दिया कि यह कोई साधारण टेस्ट नहीं.
  • तीसरे ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
    सिर्फ 3 ओवर में ही टीम इंडिया 50 रन के पार पहुंच गई.
    इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड टूट गया.

रिकॉर्ड्स की बारिश

भारतीय टीम ने रनों का सिलसिला यही नहीं रोका, रोहित के आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल मैदान पर उतरे, उन्होंने एक छोर संभाले रखा जिस कारण यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ इनिंग्स जारी रख सके. भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया बल्कि अपने पुराने रिकॉर्ड को और बेहतर किया.

  • 100 रन सिर्फ 10.1 ओवर में – भारत ने खुद का ही 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
    भारतीय टीम यही नहीं रुकी, किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज़ 150,200,250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. महज़ 24.2 ओवर में ही टीम इंडिया 200 रन बना चुकी थी – ऑस्ट्रेलिया का 2017 वाला रिकॉर्ड भी गया!

कानपुर के दर्शकों ने टेस्ट मैच में देखा टी-20 वाला अंदाज़

स्टेडियम में बैठा हर दर्शक ये सोचकर आया था कि शायद आज भी बारिश हो जाए. लेकिन जब भारत की बल्लेबाज़ी शुरू हुई, तो हर दर्शक ने महसूस किया कि उसने टी-20 मैच का टिकट खरीद लिया है. भारत ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि ये साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में भी अगर इरादा मजबूत हो, तो एक दिन में भी जीत हासिल की जा सकती है.

नतीजा – भारत ने सीरीज़ 2-0 से जीती

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दुनिया को दिखा दिया कि अगर सोच लो कि जीतना है, तो बारिश, आउटफील्ड और वक्त – कुछ भी रोड़ा बनकर नहीं आ सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *