पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को बिग बैश लीग (BBL) में शर्मनाक रिटायर्ड आउट का सामना करना पड़ा। मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर मैच में धीमी पारी के कारण कप्तान ने उन्हें बीच में ही पवेलियन भेज दिया। रिजवान BBL इतिहास के पहले विदेशी बल्लेबाज बने जिन्हें ऐसा झेलना पड़ा ।

23 गेंदों में 26 रन, स्ट्राइक रेट 113
12 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की। रिजवान 23 गेंदों पर 26 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन रन रेट कम होने से कप्तान विल सदरलैंड ने उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया। रिजवान शर्मिंदगी से सिर झुकाकर लौटे । टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए।
सिडनी ने डीएलएस से जीता मैच
बारिश प्रभावित मैच में सिडनी थंडर को 16 ओवर में 140 रन का संशोधित टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्रिस ग्रीन (34), सैम बिलिंग्स (33), निक मैडिसन (30*) शानदार रहे। मेलबर्न के लिए गुरिंदर संधू ने 4 विकेट लिए ।
रिजवान का खराब फॉर्म, पाकिस्तान वापसी मुश्किल
BBL में 8 पारियों में 167 रन, कोई अर्धशतक नहीं। पाकिस्तान टी20 टीम से बाहर रिजवान वापसी की उम्मीदें BBL पर थीं, लेकिन धीमी बल्लेबाजी ने दरवाजे बंद कर दिए। टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर संकट
यह भी पड़ें – शिखर धवन की सगाई: गब्बर ने सोफी शाइन संग रचाई मेंहदी


























