Advertisement

IND vs NZ: तिलक वर्मा शेष दो T20 से भी बाहर, क्या वर्ल्ड कप खेलेंगे? BCCI ने किया पुष्टि

IND vs NZ: Tilak Varma ruled out of remaining two T20Is, will he play in World Cup? BCCI confirms

नई दिल्ली, 26 जनवरी 2026 — भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को आधिकारिक रूप से दी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज में टीम इंडिया ने पहले तीन मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। चौथा और पांचवा टी20 क्रमशः 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा।

चोट और फिटनेस कारण टीम प्रबंधन नहीं लेना चाहता जोखिम

बीसीसीआई ने बताया कि तिलक वर्मा चोट से पूरी तरह स्वस्थ और मैच-फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण उन्हें अंतिम दो टी20 मुकाबलों के लिए टीम में नहीं लिया गया। वह फिलहाल बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपनी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन पूरी कर रहे हैं।

बोर्ड के बयान में यह भी कहा गया है कि जैसे ही तिलक पूरी तरह फिटनेस हासिल कर लेंगे, वे 3 फरवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे, इससे पहले भारत का टी20 विश्व कप 2026 के लिए अभ्यास मैच है।

श्रेयस अय्यर टीम में बने रहेंगे, वर्ल्ड कप की तैयारियों पर फोकस

चोट के कारण तिलक वर्मा की गैर-हाज़िरी में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल रखते हुए श्रृंखला के बाकी मुकाबलों के लिए टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया है। अय्यर पहले से ही टीम के साथ हैं, हालांकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू के मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे।

बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि तिलक की पूरी तरह वापसी तभी सुनिश्चित होगी जब वे मैच-फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेंगे। इसी वजह से टीम प्रबंधन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता।

यह भी पढ़ें – IND U19 vs NZ U19: वैभव और आयुष की तूफानी बल्लेबाज़ी से भारत ने न्यूजीलैंड को हराया