Ind Vs Nz Odi : भारतीय क्रिकेट के विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के दहाने पर खड़े हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में कोहली के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
विराट कोहली इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 27,975 रन बना चुके हैं। महज 25 रनों की दूरी तय कर वे 28,000 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे। खास बात यह है कि अगर वे इस सीरीज में यह कमाल करते हैं तो सचिन का सबसे तेज 28,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनका नाम हो जाएगा। सचिन ने 644 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था जबकि विराट अभी 623 पारियों में हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इस सीरीज में विराट का एक और बड़ा लक्ष्य है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने कोहली को सिर्फ 94 रन चाहिए। वे अभी 1,657 रन बना चुके हैं जबकि सचिन के नाम 1,750 रन दर्ज हैं। कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ औसत 55.23 का है जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
सचिन ने कीवियों के खिलाफ 41 पारियों में 46.05 के औसत से 1,750 रन बनाए थे। विराट का औसत और शतकों की संख्या देखते हुए लगता है कि यह रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा।
विराट का शानदार फॉर्म
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए शानदार वापसी करने वाले कोहली ने दो मैचों में 208 रन ठोके। आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 131 और गुजरात के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली। इस फॉर्म के साथ वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आग उगलने को तैयार हैं।
विराट न सिर्फ 28,000 रन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं बल्कि कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से भी 42 रन दूर हैं।
सचिन के रिकॉर्ड्स पर विराट का कब्जा
कोहली ने पहले ही सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। 2023 वर्ल्ड कप में वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम किया। अब अंतरराष्ट्रीय रनों की दौड़ में भी वे मास्टर ब्लास्टर के करीब हैं।
विराट की फिटनेस, लगन और दबाव में रन बनाने की कला उन्हें महान बनाती है। 11 जनवरी का पहला वनडे न सिर्फ भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का आगाज होगा बल्कि क्रिकेट इतिहास का एक स्वर्णिम पन्ना भी लिखेगा।
यह भी पढ़ें – WPL 2026 Schedule : मैच डेट-वेन्यू से प्लेऑफ तक, महिला प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम

























