भारत और न्यूजीलैंड के बीच हालिया वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। रणजी ट्रॉफी का अगला चरण शुरू होने वाला है और भारत के टेस्ट-ODI कप्तान शुभमन गिल ने आराम को साइडलाइन कर इस घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेलने का ऐलान किया है। सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में होने वाले मुकाबले में कप्तानी संभालेंगे।
शुभमन गिल का बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और मौजूदा टेस्ट-ODI कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के तुरंत बाद रेस्ट लेने से इनकार कर दिया। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब टीम के लिए उतरेंगे। यह फैसला रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की तर्ज पर घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में है। पंजाब vs सौराष्ट्र का मैच 22 जनवरी 2026 से राजकोट में शुरू होगा।
हालिया फॉर्म और रिकॉर्ड
शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में पहले ही कमबैक कर चुके हैं। कर्नाटक के खिलाफ हालिया मुकाबले में दूसरी पारी में 171 गेंदों पर नाबाद 102 रन (14 चौके, 3 छक्के) ठोककर 14वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया। हालांकि पंजाब को पारी की हार झेलनी पड़ी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह फॉर्म उनके लिए बेहद अहम है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी पंजाब की 18 सदस्यीय टीम में शामिल हो चुके हैं।
पंजाब टीम की स्थिति
- ग्रुप स्थिति: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में पंजाब छठे स्थान पर। सौराष्ट्र से जीत क्वार्टरफाइनल की दौड़ मजबूत करेगी।
- टीम संयोजन: गिल की कप्तानी में मजबूत बल्लेबाजी। रवींद्र जडेजा की सौराष्ट्र टीम भी फॉर्म में।
- रणजी अपडेट: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने के बाद गिल घरेलू क्रिकेट पर फोकस।
अन्य घरेलू प्रतियोगिताएं
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी शुभमन गिल सक्रिय रहे। पंजाब के पहले दो मैचों के लिए स्क्वॉड में चुने गए, हालांकि एक मैच में प्लेइंग-XI से बाहर रहे। यह ट्रेंड दिखाता है कि गिल अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बीच घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं।
फोटो कैप्शन: शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी की तैयारी में जुटे – फोटो: PTI। भारत के कप्तान घरेलू मैदान पर धमाल मचाने को तैयार।
महत्वपूर्ण तथ्य
यह भी पढ़ें – IND vs NZ ODI सीरीज 2026: डेरिल मिचेल सबसे आगे, विराट कोहली ने रच दिया नया इतिहास


























