Advertisement

Vaibhav Suryavanshi के तूफानी शतक पर Ashwani Kumar ने उठाए सवाल, जानिए मामला

Ashwin raises questions on Vaibhav Suryavanshi's stormy century, know the matter

VIJAY HAZARE TROPHY

Vijay Hazare Trophy Elite 2025-26: के प्लेट ग्रुप में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इतिहास रचते हुए छह विकेट पर 574 रन बनाए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इस मैच के केंद्र में रहे 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने महज 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ कप्तान सकीबुल गनी ने भी 40 गेंदों पर 128 रन बनाकर लिस्ट-ए का सबसे तेज शतक जड़ा।

वैभव की तूफानी पारी और बिहार की विशाल जीत

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया, अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए, जिसका स्ट्राइक रेट 226.19 रहा। अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 177 रन पर सिमट गई, जिससे बिहार ने 397 रन से विशाल जीत दर्ज की।

अश्विन की टिप्पणी और घरेलू क्रिकेट की बहस

रविचंद्रन अश्विन ने इस प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन इस तरह के एकतरफा मैचों की प्रतिस्पर्धात्मकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ टीमों के बीच गुणवत्ता का फर्क बहुत ज्यादा है, जिससे मैच एकतरफा हो जाते हैं और प्रतियोगिता नहीं रहती। उन्होंने इसे आदर्श मुकाबला नहीं बताया। अश्विन ने यह भी स्पष्ट किया कि वैभव को पूरा श्रेय मिलना चाहिए, क्योंकि बड़ा स्कोर बनाना चाहे कहीं भी हो, वह बड़ा स्कोर ही होता है। उन्होंने अरुणाचल जैसी टीमों के आत्मविश्वास पर ऐसे मैचों के दीर्घकालिक प्रभाव पर भी चिंता जताई और घरेलू क्रिकेट के प्लेट और एलीट ग्रुप सिस्टम पर नई बहस छेड़ दी।

अश्विन ने ईशान किशन की विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी के दौरान 33 गेंदों में शतक लगाने की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान किशन का संघर्ष भरा सफर और उनकी मेहनत और आत्मविश्वास का बेहतरीन उदाहरण है।

यह भी पढ़ें – Box Office : 20 दिन 20 बड़े रिकॉर्ड, रणवीर की फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस की ‘धुरंधर’