आजकल के दौर में रिलेशनशिप्स जल्दी बनते भी हैं और जल्दी टूट भी जाते हैं. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ना, एक-दूसरे को समझने की बजाय बहस करना और गुस्से में कड़वे शब्द कह देना रिश्ते की जड़ों को कमजोर कर देता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबा और मजबूत चले, तो कुछ आदतों को नजरअंदाज करना बेहद जरूरी है आइए जानते हैं वो 5 आदतें जो रिश्ते को तोड़ सकती हैं और जिन्हें इग्नोर करना ही बेहतर है.
ये 5 आदतें, जिन्हें इग्नोर करना है जरूरी
1. छोटी-छोटी गलतियों पर ताना देना- हर इंसान से गलतियां होती हैं लेकिन बार-बार पार्टनर को उनकी गलतियां याद दिलाना या ताने देना रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर देता है. छोटी गलतियों को इग्नोर करना सीखें, इससे रिश्ते में प्यार और भरोसा बना रहेगा.
2. गुस्से में कही गई बातें दिल से लगाना- झगड़े के दौरान कई बार गुस्से में ऐसी बातें निकल जाती हैं जो असल में सच नहीं होतीं, लेकिन अगर इन्हें दिल पर ले लिया जाए तो रिश्ता कमजोर हो सकता है. गुस्से में कही गई बातों को नजरअंदाज करना ही समझदारी है.
3. बार-बार तुलना करना- अपने पार्टनर की दूसरों से तुलना करना सबसे बड़ी गलती है, ये आदत आत्मविश्वास को तोड़ देती है और रिश्ते को जहरीला बना देती है. इसलिए इस तरह की तुलना को इग्नोर करना जरूरी है.
4. हर समय मोबाइल या काम को प्राथमिकता देना- पार्टनर को नजरअंदाज करना और फोन या काम में ज्यादा बिज़ी रहना भी रिलेशनशिप की सबसे बड़ी समस्या है. अगर ऐसा बार-बार हो, तो झगड़े बढ़ सकते हैं. इन आदतों को इग्नोर करें और अपने साथी को समय दें.
5. हर बात पर शक करना- शक करना रिश्ते की नींव को हिला देता है. अगर आप हर समय अपने पार्टनर पर सवाल उठाते रहेंगे, तो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा. छोटी-छोटी शंकाओं को इग्नोर करें और भरोसा बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: क्या वक्त की कमी तोड़ रही है युवाओं का रिश्ता? जानिए बचने का रास्ता