Advertisement

ParentsRelationshipTips: घर में शांति चाहिए? मम्मी-पापा को मनाने के सीक्रेट ट्रिक्स

RelationshipTips: हर घर में कभी न कभी ऐसा वक्त आता है जब मम्मी-पापा किसी बात से नाराज हो जाते हैं, वजह छोटी हो या बड़ी, इसका असर पूरे घर के माहौल पर पड़ता है. अगर आप भी चाहते हैं कि घर में फिर से शांति, प्यार और अपनापन लौट आए, तो अपनाएं ये आसान लेकिन असरदार Parenting Hacks.

http://Sports स्पिनर्स का जलवा! ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 विश्व कप टीम का ऐलान

मम्मी-पापा को मनाने के सीक्रेट ट्रिक्स

सबसे पहले गलती मानना सीखें
Parents को मनाने का सबसे पहला और सबसे मजबूत तरीका है. अपनी गलती को दिल से स्वीकार करना, बिना बहस किए शांत मन से “मुझसे गलती हो गई” कहना कई बार आधी नाराजगी खत्म कर देता है.

सही समय पर बात करें
गुस्से के वक्त बात करने से बचें, जब माहौल शांत हो, तभी अपनी बात रखें, ऊंची आवाज़ या तर्क-वितर्क से बचें.

सम्मान और धैर्य रखें
मम्मी-पापा सिर्फ गुस्सा नहीं होते, वे चिंतित भी होते हैं, उनकी बात ध्यान से सुनें, बीच में न टोके, सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करें.

छोटे-छोटे प्यार भरे काम करें
मम्मी की मदद करना, पापा के साथ बैठकर बात करना, घर के कामों में हाथ बंटाना, ये छोटे काम बड़े असर दिखाते हैं.

शब्दों से ज्यादा कर्म दिखाएं
सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं, अपने व्यवहार में बदलाव दिखाएं, वही गलती दोबारा न दोहराएं, Parents को इससे भरोसा मिलता है.

सरप्राइज या छोटा सा गिफ्ट
महंगा गिफ्ट नहीं, एक चिट्ठी, पसंदीदा मिठाई या साथ में समय बिताना, दिल से किया गया छोटा सरप्राइज भी बहुत असर करता है.

इसे भी पढ़े-ParentingHack: बदलते मौसम में इंफेक्शन से बच्चों को कैसे सुरक्षित रखें