Advertisement

RelationshipAdvice: पति हर बात पर पत्नी को ही क्यों दोष देते हैं? जानिए

RelationshipIssues

Husband blames wife for everything: अक्सर देखा जाता है कि कुछ पति हर छोटी-बड़ी गलती के लिए अपनी पत्नी को दोषी ठहराते हैं. यह सिर्फ झगड़े का कारण नहीं बनता, बल्कि लंबे समय में रिश्ते में दूरी और तनाव भी पैदा कर सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कारण अक्सर मानसिकता, कम्युनिकेशन और सामाजिक आदतों में छिपा होता है.

http://MakarSankranti2026: पर तिल दान क्यों शुभ माना जाता है?

पति हर बात पर पत्नी को दोष क्यों देते हैं?

आदत और सामाजिक संस्कार– कुछ पुरुषों को बचपन से यह आदत होती है कि गलती दूसरों में ढूंढें, यह सामाजिक या पारिवारिक संस्कारों से भी जुड़ा हो सकता है.

अहंकार और कंट्रोल की भावना- पति कभी-कभी खुद को रिश्ते में ‘सुपीरियर’ मानते हैं और नियंत्रण बनाए रखने के लिए छोटी गलतियों पर भी पत्नी को दोषी ठहराते हैं.

गलत संवाद और समझ की कमी- अक्सर पति और पत्नी के बीच कम्युनिकेशन में कमी या गलतफहमी होती है. जब समस्याओं को खुलकर नहीं सुलझाया जाता, तो छोटी बातें झगड़े का रूप ले लेती हैं.

तनाव और मानसिक दबाव- काम या जीवन की चुनौतियों के कारण पति मानसिक रूप से तनाव में रहते हैं, ऐसी स्थिति में गुस्सा और दोष देने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है.

सक्रिय सुनवाई की कमी- पति केवल अपने दृष्टिकोण को सही मानते हैं और पत्नी की बातों को ध्यान से नहीं सुनते, इससे भी छोटी गलतियां बड़ी बन जाती हैं.

रिश्ता बचाने के लिए क्या करें?
खुला और शांत संवाद बनाए रखें, दोष देने के बजाय समस्या पर ध्यान दें. जरूरत पड़ने पर रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लें, अपनी भावनाओं को कंट्रोल करना सीखें.

इसे भी पढ़े-Relationship Tips: कपल्स के झगड़े ऐसे करें खत्म, जानिए?