Advertisement

RepublicDay 2026: गणतंत्र दिवस भाषण तैयार? इन लाइनों से मंच पर छा जाएगा बच्चा

Republic Day Speech for Kids: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में भाषण प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी मंच पर भाषण देने जा रहा है, तो सही शब्दों का चुनाव उसकी कॉन्फिडेंस और परफॉर्मेंस दोनों को निखार सकता है, यहां हम आपको कुछ ऐसी दमदार लाइनें और टिप्स बता रहे हैं, जो बच्चे को मंच पर अलग पहचान दिला सकती हैं.

JNU: एडमिशन पाने का सबसे आसान तरीका जानिए

भाषण की शुरुआत कैसे करें?
भाषण की शुरुआत आत्मविश्वास से भरे अभिवादन से होनी चाहिए. “माननीय प्रधानाचार्य महोदय/महोदया, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को मेरा सादर नमस्कार. आज हम सभी यहां अपने देश के 76वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं.

देशभक्ति से भरी असरदार लाइनें

. “हमारा संविधान हमें सिर्फ अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।”

. “भारत की ताकत उसकी एकता और विविधता में है।”

. “देश की प्रगति में बच्चों की भूमिका सबसे अहम होती है।”

. “आइए, हम सब मिलकर भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएं।”

बच्चों के लिए शॉर्ट स्पीच लाइनें (30–40 सेकंड)
गणतंत्र दिवस हमें यह सिखाता है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, आज हम संकल्प लें कि ईमानदार नागरिक बनकर अपने देश का नाम रोशन करेंगे। जय हिंद!

मंच पर छाने के लिए टिप्स
बोलते समय आंखों में आत्मविश्वास रखें, शब्द साफ और स्पष्ट बोलें, हाथों के हल्के हाव-भाव का इस्तेमाल करें, अंत में जोशीले स्वर में ‘जय हिंद’ जरूर कहें.

यह भी पढ़े-RelationshipTips: ये 5 संकेत बताते हैं कि आपको प्यार हो गया है!