FirstProposal: किसी को पसंद करना आसान है, लेकिन अपने दिल की बात कहना कई लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. रिजेक्शन का डर, सही शब्द न मिलना और गलत समय ये सब वजहें प्रपोज करने से पहले घबरा देती हैं, लेकिन अगर तरीका सही हो, तो क्रश का दिल जीतना मुश्किल नहीं. रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स राहुल शर्मा का कहना है, क्रश को प्रपोज करने से पहले यह समझना जरूरी है कि वह आपके साथ कितना कंफर्टेबल है, दोस्ती की मजबूत नींव प्रपोजल को आसान बना देती है.
Vaibhav Suryavanshi Award: कितना कैश, Records, Cast सबकुछ जानें
क्रश को प्रपोज करने के असरदार तरीके
पहले दोस्ती और कंफर्ट जरूरी
सीधे प्रपोज करने से पहले ये समझना जरूरी है कि आपका क्रश आपसे बात करना पसंद करता है या नहीं, हल्की-फुल्की बातचीत और दोस्ती से माहौल नेचुरल बनता है.
सही समय और सही जगह चुनें
भीड़-भाड़ या तनाव भरे माहौल में प्रपोज करने से बचें, ऐसी जगह चुनें जहां आप दोनों आराम से बात कर सकें.
सादगी में ही असली असर
महंगे गिफ्ट या फिल्मी डायलॉग्स से ज्यादा असरदार होते हैं सच्चे और दिल से निकले शब्द, जो महसूस करते हैं, वही कहें.
बॉडी लैंग्वेज का रखें ध्यान
आंखों में आंखें डालकर बात करें, मुस्कुराएं और कॉन्फिडेंट रहें, आपका आत्मविश्वास सामने वाले को प्रभावित करता है.
जवाब के लिए दबाव न बनाएं
अगर क्रश तुरंत जवाब न दे, तो उसे समय दें. दबाव बनाना आपकी इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है.
अगर जवाब ‘ना’ हो तो क्या करें?
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ‘ना’ को सम्मान के साथ स्वीकार करना भी मैच्योरिटी की निशानी है, इससे आपकी इज्जत कम नहीं होती, बल्कि बढ़ती है.
ये भी पढ़े-http://Relationship Parenting Coach: ने बताया बच्चे की जिद पर काबू पाने का राज























