Advertisement

आपके Partner को अब आपसे प्यार नहीं? इन 5 संकेतों से तुरंत जानें

Relationship : रिश्ता प्यार, भरोसे और समझ पर बना होता है, लेकिन कई बार समय के साथ-साथ पार्टनर का व्यवहार बदलने लगता है. अगर आपको भी लगने लगा है कि आपका पार्टनर पहले जैसा व्यवहार नहीं कर रहा, तो कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो साफ बता देते हैं कि रिश्ते में अब पुराना वाला प्यार नहीं बचा है, आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े संकेत.

इन 5 संकेतों से तुरंत जानें

बातचीत का कम होना
पहले हर छोटी-बड़ी बात शेयर करने वाला पार्टनर अब बातचीत से बचने लगे, मैसेज का जवाब देर से देने लगे या फोन उठाने से कतराए, तो ये दूरी बढ़ने की निशानी हो सकती है। बातचीत किसी भी रिश्ते की नींव होती है, और इसका कम होना भावनात्मक दूरी का संकेत है.

आपकी जरूरतों को नजरअंदाज करना
रिश्ते में एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी होता है, अगर पार्टनर आपकी परेशानियों, भावनाओं या जरूरतों को गंभीरता से न ले, या बार-बार अनसुना करे, तो इसका मतलब हो सकता है कि उनके मन में अब उतनी भावनाएं नहीं बची हैं.

साथ समय बिताने से बचना
पहले की तरह प्लान न बनाना, बाहर जाने से बचना, मिलने के लिए बहाने बनाना या सिर्फ काम में व्यस्त रहने का हवाला देना, ये सब व्यवहार बता सकते हैं कि आपका पार्टनर अब साथ समय बिताने में रुचि नहीं रखता.

छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन
अगर पार्टनर हर बात पर गुस्सा हो जाए, छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करे या आपकी बातों को गलत तरीके से ले—तो ये भावनात्मक थकान और रिश्ते में कम होती रुचि का एक बड़ा संकेत हो सकता है.

फ्यूचर प्लानिंग से दूरी बनाना
अगर आपका पार्टनर अब आपके साथ भविष्य की बातों में दिलचस्पी नहीं दिखाता—जैसे शादी, करियर, घर, ट्रिप्स या कोई भी लंबी प्लानिंग—तो ये भी संकेत है कि वह रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहता.

क्या करें?
अगर ये संकेत आपको भी अपने रिश्ते में महसूस हो रहे हैं, तो सबसे पहले अपने पार्टनर से शांत मन से बात करें, खुलकर बातचीत करने से कई गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए धैर्य, समझ और संवाद बेहद ज़रूरी हैं.

इसे भी पढ़े- पार्टनर से बात कम हो रही? इन Tips को फॉलो करते ही आएगा बदलाव