करवा चौथ का व्रत हर साल सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. लेकिन कई बार परिस्थितियों के चलते पति-पत्नी साथ नहीं रह पाते — चाहे नौकरी, विदेश प्रवास या पारिवारिक वजहों से, ऐसे में सवाल उठता है — क्या करवा चौथ की खुशियाँ अधूरी रह जाती हैं?
बिलकुल नहीं! कुछ छोटे-छोटे उपायों से आप यह दिन उतना ही खास और यादगार बना सकती हैं.
ऑनलाइन वीडियो पूजा से बनाएं दिलों का कनेक्शन
अगर पति दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए पूजा करें, जब आप चांद को देखें, उसी समय उनसे ऑनलाइन जुड़ें, एक-दूसरे को “करवा चौथ की शुभकामनाएं” दें और व्रत खोलें, ये पल भले ही स्क्रीन पर हों, लेकिन भावनाएं असली रहेंगी.
भेजें “लव इन अ गिफ्ट बॉक्स”
अपने पति को पहले से सरप्राइज गिफ्ट या हैंडरिटन लेटर भेजें, उसमें अपने मन की बात, यादें और प्यार भरे संदेश लिखें. यह छोटा सा कदम दूरी के बावजूद रिश्ते में मिठास बनाए रखेगा.
खुद को करें सेलिब्रेट
करवा चौथ सिर्फ पति के लिए नहीं, बल्कि आपके प्रेम, समर्पण और शक्ति का भी पर्व है. अपने लिए तैयार हों, सजे-संवरे, मेहंदी लगाएं, पूजा करें और खुद को सेलिब्रेट करें.
ग्रुप पूजा करें
अगर आस-पास आपकी कुछ सहेलियां या रिश्तेदार हैं, तो मिलकर ग्रुप पूजा या कथा का आयोजन करें, साथ में पूजा करने से मनोबल बढ़ता है और त्योहार का आनंद कई गुना हो जाता है.
करवा चौथ स्पेशल डिनर (दूरी के बावजूद साथ)
व्रत खोलने के बाद पति से वीडियो कॉल पर डिनर शेयर करें, दोनों एक ही समय खाना खाएं और एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करें — जैसे आप साथ बैठे हों.
ये भी पढ़े- करवा चौथ 2025: पति को मैसेज से नहीं, इस अंदाज में दें स्पेशल विश