Advertisement

काम के चलते टूट रहा है रिलेशन? इन 5 आसान टिप्स से बचाएं प्यार

relationship breaking due to work

आज की व्यस्त जिंदगी में काम के प्रेशर के कारण कई बार रिलेशनशिप प्रभावित होने लगती है. अगर आप भी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं. कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप अपने प्यार को मजबूत और खुशहाल बनाए रख सकते हैं.

कौन-कौन से 5 आसान टिप्स हैं

1. साप्ताहिक टाइम टेबल बनाएं- आप चाहे कितने भी बिजी हों, रिलेशन के लिए टाइम निर्धारित करना बहुत जरूरी है. हर हफ्ते कम से कम एक दिन या दो घंटे केवल पार्टनर के लिए रखें. इस समय में सिर्फ बातचीत, डेट या मूवी टाइम रखें.

2. छोटे मैसेज और कॉल्स से रखें संपर्क- काम के बीच में भी छोटे मैसेज या कॉल से आप अपने पार्टनर को याद दिला सकते हैं कि आप उनके बारे में सोच रहे हैं. “मुझे तुम याद आ रही हो” जैसे छोटे शब्द भी रिश्ता मजबूत बनाते हैं.

3. सर्वप्राथमिकता दें क्वालिटी टाइम को- सिर्फ टाइम देना काफी नहीं, उसका क्वालिटी होना भी जरूरी है. फोन और लैपटॉप को दूर रखकर बातचीत करें, गेम खेलें या साथ में खाना बनाएं. ऐसा करने से पार्टनर महसूस करेगा कि आप सच में उनके लिए समय दे रहे हैं.

4. सरप्राइज और छोटे गिफ्ट्स से बनाए रखें रोमांस- काम के दबाव में आप भौतिक गिफ्ट न दे पाएं, लेकिन छोटे सरप्राइज जैसे हाथ से लिखा नोट, फूल या पसंदीदा स्नैक्स भेजकर रिलेशन में रोमांस बनाए रखा जा सकता है.

5. साथ में भविष्य की प्लानिंग करें– काम के बावजूद रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर के साथ भविष्य की बातें करें – चाहे वो ट्रैवल प्लान हो, शादी की बातें या हॉलिडे प्लान, इससे रिलेशन में भरोसा और जुड़ाव बना रहता है.

यह भी पढ़ें:रिलेशनशिप में खुश रहना चाहती हैं? सबसे पहले देखें लड़कों के ये बिहेवियर