Advertisement

RelationshipAdvice: पति धोखा दे रहा है? ये 5 लक्षण कभी नजरअंदाज न करें!

RelationshipTips: शादी भरोसे और ईमानदारी पर टिकी होती है, लेकिन जब रिश्ते में शक की दीवार खड़ी होने लगे तो मानसिक तनाव बढ़ जाता है. कई बार पति का बदलता व्यवहार धोखे या अफेयर की ओर इशारा कर सकता है. हालांकि हर बदलाव का मतलब बेवफाई नहीं होता, लेकिन कुछ संकेत ऐसे हैं जिन्हें लगातार नजरअंदाज करना सही नहीं, आइए जानते हैं पति के धोखा देने के 5 बड़े लक्षण.

बिजनौर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार क्रेटा कार डंपर में घुसी, 4 लोगों की मौत

पति के धोखा देने के 5 बड़े लक्षण

फोन और सोशल मीडिया को लेकर जरूरत से ज्यादा गोपनीयता, फोन हमेशा लॉक रखना, कॉल आते ही बाहर जाना
मैसेज छुपाकर पढ़ना. अगर यह आदत अचानक शुरू हुई है, तो यह शक की वजह बन सकती है.

व्यवहार में अचानक बदलाव
पहले से ज्यादा चिड़चिड़ापन, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, आपसे बात करने से बचना, ऐसा बदलाव किसी अंदरूनी अपराधबोध या तनाव का संकेत हो सकता है.

समय और लोकेशन को लेकर झूठ
ऑफिस का बहाना बनाकर देर से आना, सवाल पूछने पर साफ जवाब न देना, वीकेंड प्लान अचानक बदलना, लगातार बहाने रिश्ते में दूरी बढ़ाते हैं.

इमोशनल दूरी बढ़ना
आपके साथ समय न बिताना, प्यार और केयर में कमी, आपकी बातों में दिलचस्पी न लेना, ये संकेत बताते हैं कि भावनात्मक जुड़ाव कमजोर हो रहा है.

खुद पर अचानक ज्यादा ध्यान देना
अचानक स्टाइल और कपड़ों में बदलाव, जरूरत से ज्यादा फिटनेस या खुशबू पर ध्यान, बिना वजह इंप्रेस करने की कोशिश, यह किसी नए व्यक्ति को प्रभावित करने का संकेत भी हो सकता है.

क्या करें?
सीधे आरोप लगाने से बचें, शांति से बातचीत करें, अपनी फीलिंग्स खुलकर रखें, जरूरत हो तो काउंसलर की मदद लें.

यह भी पढ़े-RelationshipTips: लिव-इन रिलेशनशिप का सबसे बड़ा रिस्क क्या है? जानिए