Advertisement

Partner: को बिना गिफ्ट भी कैसे करवाएं स्पेशल फील? जानिए ये सीक्रेट

Couple

Partner Care Tips: प्यार जताने के लिए महंगे गिफ्ट जरूरी नहीं होते, कई बार छोटी-छोटी भावनात्मक बातें और व्यवहार ही पार्टनर को सबसे ज्यादा स्पेशल महसूस कराते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पार्टनर खुद को खास, सुना हुआ और चाहा हुआ महसूस करे, तो ये आसान लेकिन असरदार तरीके जरूर अपनाएं.

अपनी ही सरकार में असुरक्षित: भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पर हमले की कोशिश

पार्टनर को कैसे करवाएं स्पेशल फील

समय देना है सबसे बड़ा गिफ्ट
मोबाइल से दूरी बनाकर पूरा ध्यान दें, रोज 10–15 मिनट सिर्फ पार्टनर के लिए निकालें, बिना किसी डिस्टर्बेंस के बातचीत करें. क्वालिटी टाइम, किसी भी तोहफे से ज्यादा कीमती होता है.

दिल से तारीफ करें
छोटी बातों पर भी ईमानदार तारीफ, लुक्स नहीं, मेहनत और सोच की सराहना करें, “तुम मुझे समझते हो” जैसे शब्द गहरा असर छोड़ते हैं.

सुनना भी प्यार जताने का तरीका है
बीच में टोके बिना सुनें, भावनाओं को हल्के में न लें, “मैं समझ रहा/रही हूं” कहना बहुत कुछ बदल देता है.

अचानक किया गया केयर सरप्राइज
थकान में चाय या पानी देना, पसंद का खाना बनाना, बिना कहे मदद करना, ये छोटे काम दिल जीत लेते हैं.

शब्दों से जताएं अपनापन
सुबह या रात को प्यार भरा मैसेज, “ध्यान रखना”, “मुझे तुम पर गर्व है” जैसे वाक्य, रोज-रोज नहीं, लेकिन सही समय पर.

सम्मान दें, यही असली प्यार है
भीड़ में मजाक न उड़ाएं, उनकी राय को महत्व दें, फैसलों में शामिल करें.

फिजिकल केयर भी जरूरी
हल्का सा हाथ पकड़ना, गले लगाना, कंधे पर हाथ रखना, बिना शब्दों के भी प्यार महसूस कराया जा सकता है.

मुश्किल समय में साथ खड़े रहें
समस्या सुनें, समाधान नहीं तो साथ जरूर दें, आलोचना नहीं, समझदारी दिखाएं.

ये भी पढ़े- FirstImpressionLasting: बनाना है? ये ट्रिक्स काम आएंगी