Advertisement

Expert View: खुद को कैसे तैयार करें Gen beta के माता -पिता

Gen beta बच्चे किस तरह व्यवहार करेंगे और उनके माता पिता को उनकी परवरिश के लिए खुद को कैसे तैयार करना चाहिए. 2025, एक ऐसा साल है जहां से नए विचारों , नए ट्रेंड्स और नई पीढ़ी की शुरुवात हो रही है. इस साल से लेकर लगभग 2039 तक जन्म लेने वाले सभी बच्चों को (generation beta) कहा जाएगा.

Gen beta,यह पीढ़ी alpha generation के बाद आएगी और यह बाक़ी पहली पीढ़ियों (जैसे gen alpha, gen Z, millenials) से ज़्यादा सक्षम और आगे होंगी.

उत्साह से भरे इस नई पीढ़ी के बच्चों की परवरिश के लिए बच्चों के मां बाप को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इन जनरेशन के बच्चो की परवरिश के लिए टेक्नोलॉजी में भी बेहतर होना पड़ेगा.

अंजुला सिद्धार्थ (नामी psychologist) से सहारा समय की बातचीत में साझा किया गया कि gen beta में क्या गुण होंगे और कैसे पैरेंट्स अपने आप को तैयार कर सकते है.

2010 से 2024 के Gen alpha बच्चो के सामान्य गुण

महामारी ने सभी को प्रभावित किया, खासकर इमोशनल रूप से, और सबसे ज्यादा असर बच्चों और युवाओं पर पड़ा. (Gen Alpha) के बच्चों की पढ़ाई और स्कूल में मिलने-जुलने की आदतें स्कूल बंद होने की वजह से बिगड़ गईं. इसका असर ये हुआ कि कई बच्चों को स्कूल में ढलने में परेशानी, डर, आत्मविश्वास की कमी और अकेलापन महसूस होने लगा.

Gen beta बच्चो के संभावित गुण

इन बच्चों में कुछ ऐसे गुण हैं जो उन्हें जिंदगी की मुश्किलों से निपटने में मदद करेंगे. Gen Beta के बच्चे अपनी भावनाओं को संभालना सीखेंगे, जैसे रोज़ ध्यान लगाना, सेहत का ध्यान रखना और रोज़ की ज़रूरी बातें जैसे चीज़ें ठीक से रखना, समय पर काम करना सीखेंगे. इससे वे अपना आस-पास अच्छे से संभाल पाएंगे.

Gen alpha और Gen Beta: क्या एक जैसा होगा, क्या अलग

Gen alpha और Gen beta की उम्र तो एक जैसी है, लेकिन सोच और आदतों में फर्क होगा. Gen beta के माता-पिता सोशल मीडिया जैसे नुक़सान देने वाली चीज़ों को पहचानेंगे और बच्चों को इनसे बचाएंगे. इससे gen beta अच्छे गुण सीख पाएंगे और गलत आदतों से दूर रहेंगे.
Gen beta भावनाओं को समझने और मुश्किलों से निपटने में जेन अल्फा से भी आगे हो सकते हैं. वे मोबाइल या टीवी का इस्तेमाल भी संतुलित करेंगे और परिवार के साथ समय बिताना, खेलना और रोज़ का रूटीन अपनाना पसंद करेंगे.

Parenting tips: Gen Alpha और Gen Beta बच्चों की परवरिश कैसे करें

  • अगर आपके बच्चे Gen Alpha से हैं, तो उन्हें सिखाएं कि वे खुद को समझें और दूसरों से तुलना करके खुद को कम न समझें.
  • आज की दुनिया में बहुत सारी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं, इसलिए बच्चों को मजबूत बनाना ज़रूरी है. आप उनके साथ समय बिताएं, साथ में खेलें या बातें करें. अगर बच्चा कोई चीज़ चाहता है, जैसे नया खिलौना, तो उसके बारे में बात करें – अच्छा क्या है, बुरा क्या है.
  • आप उन्हें छोटे लक्ष्य देना सिखाएं, जैसे कहानी लिखना, पेंटिंग करना या कोई नया शौक सीखना. इससे वे लोगों से मिलना-जुलना भी सीखेंगे, जैसे स्कूल के नाटक में भाग लेना.
  • अगर आपके बच्चे Gen Beta से हैं, तो बचपन से ही उन्हें हर चीज़ तुरंत देने की आदत न डालें.
  • जब बच्चा रोकर कुछ मांगे, तो पहले उससे पूछें कि उसे क्यों चाहिए. या कहें कि पहले उसे दूसरों के साथ बांटे.
  • जब बच्चा कुछ नया सीख रहा हो तो उसे समय दें और धैर्य रखें.
  • जब बच्चा मेहनत और कोशिश का मतलब समझेगा, तो वह खुद पर गर्व करेगा. फिर वह अपने दोस्तों की महंगी चीज़ों से ज़्यादा उनकी मेहनत की कद्र करेगा.
  • अगर हम ये बातें दोनों पीढ़ियों को सिखाएं, तो वे समझदार, दयालु और मुश्किलों से लड़ने वाले बच्चे बनेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *