Best Honeymoon Places: शादी के बाद हनीमून सिर्फ घूमने का प्लान नहीं होता, बल्कि यह कपल के रिश्ते की पहली यादगार शुरुआत होती है. अगर आप भी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत किसी खास जगह से करना चाहते हैं, तो ये हनीमून डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
पीलीभीत में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एको कार में आग, नगमा चौराहे पर मचा हड़कंप
ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन
मनाली – पहाड़ों में रोमांस
बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवा और खूबसूरत वादियां मनाली को हनीमून कपल्स की पहली पसंद बनाती हैं.
गोवा – बीच और मस्ती का कॉम्बिनेशन
समुद्र, सनसेट और नाइटलाइफ के साथ गोवा कपल्स के लिए रोमांस और एन्जॉयमेंट दोनों देता है.
ऊटी – शांति और सुकून का एहसास
हरियाली, चाय के बागान और ठंडा मौसम ऊटी को परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाते हैं.
उदयपुर – झीलों और महलों का शहर
रॉयल फील, खूबसूरत झीलें और ऐतिहासिक महल कपल्स के लिए उदयपुर को बेहद खास बनाते हैं.
अंडमान – प्राइवेट और रोमांटिक
नीला समंदर, शांत बीच और लग्जरी रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए अंडमान को ड्रीम डेस्टिनेशन बनाते हैं.
हनीमून ट्रिप को बनाएं परफेक्ट
पहले से बजट प्लान करें, मौसम और भीड़ का ध्यान रखें, कपल एक्टिविटीज जरूर शामिल करें.
इसे भी पढ़े-PediatricianAdvice: रात में बार-बार जागता है बच्चा, ये 5 असरदार टिप्स























