Advertisement

BasantPanchami2026: ये नाम रखने से मां सरस्वती की कृपा होगी आपके बच्चों पर!

BasantPanchami2026namingchildren

Baby Names on Basant Panchami: बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस शुभ दिन बच्चों का नामकरण करना अत्यंत फलदायी माना जाता है, कहा जाता है कि बसंत पंचमी पर रखे गए नाम बच्चों के जीवन में बुद्धि, विद्या और सौभाग्य लेकर आते हैं. यही कारण है कि कई परिवार इस दिन विशेष रूप से नामकरण संस्कार कराते हैं.

Writer: बनना है, ये 5 गलती आज ही छोड़ दो

मां सरस्वती से जुड़े शुभ नाम
धार्मिक ग्रंथों और परंपराओं में मां सरस्वती से जुड़े कई ऐसे नाम बताए गए हैं, जो ज्ञान और विवेक के प्रतीक माने जाते हैं.

लड़कियों के लिए नाम:
सरस्वती – ज्ञान और कला की देवी
विद्या – शिक्षा और बुद्धि का प्रतीक
वीणा – मां सरस्वती का प्रिय वाद्य
शारदा – ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी
हंसिका – पवित्रता और विवेक का प्रतीक

लड़कों के लिए नाम:
ज्ञानेश – ज्ञान के स्वामी
विद्याधर – विद्या को धारण करने वाला
बुद्धदेव – बुद्धि और विवेक का प्रतीक
शारद – मां शारदा से जुड़ा नाम
मेधा – तीव्र बुद्धि का संकेत

क्यों खास है बसंत पंचमी पर नामकरण?
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष कृपा रहती है, इस दिन किया गया नामकरण बच्चों की शिक्षा, स्मरण शक्ति और रचनात्मकता को मजबूत करता है. कई परिवार इस अवसर पर बच्चों की पहली पढ़ाई (विद्यारंभ) भी कराते हैं.

धार्मिक आस्था और आधुनिक सोच
आज के समय में भी माता-पिता पारंपरिक आस्था के साथ आधुनिक सोच को जोड़ते हुए ऐसे नाम चुन रहे हैं, जो संस्कृति से जुड़े होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण हों, बसंत पंचमी इस दृष्टि से एक आदर्श अवसर माना जाता है.

इसे भी पढ़े-Relationship Tips: सबसे बड़ी गलती, क्या सहमति के बिना सब बेकार है?