शादी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है, प्यार और समझदारी दोनों ही इस रिश्ते की बुनियाद हैं. लेकिन कई बार रिश्ते की शुरुआत में लोग एक-दूसरे को सही से समझ नहीं पाते, और बाद में छोटी-छोटी बातों पर बड़ी दूरी बन जाती है. अगर आपकी शादी तय हो गई है — चाहे अरेंज हो या लव — तो इन पांच बातों पर अपने होने वाले जीवनसाथी की सोच जरूर जान लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है.
ये हैं 5 सोच
पैसों और करियर को लेकर सोच
शादी के बाद सबसे ज्यादा टकराव इसी बात पर होता है — “कौन कमाएगा और कौन खर्च करेगा?”आपका पार्टनर करियर, जॉब या पैसे के मामले में क्या सोच रखता है, ये पहले ही स्पष्ट कर लें, अगर एक सोचता है “दोनों बराबर कमाएं” और दूसरा सोचता है “एक ही संभाले”, तो विवाद तय है.
परिवार और स्वतंत्रता पर नजर
क्या आपका पार्टनर परिवार के साथ रहना चाहता है या अलग, क्या वो आपकी आजादी का सम्मान करेगा, ये बातें छोटी लगती हैं, लेकिन इन्हीं से तय होता है कि शादी के बाद आप खुश रहेंगे या समझौता करेंगे.
जिम्मेदारी और प्राथमिकताएं
रिश्ता सिर्फ प्यार नहीं, जिम्मेदारी भी मांगता है, आपका पार्टनर जीवन की प्राथमिकताओं को कैसे देखता है — परिवार, काम या व्यक्तिगत जीवन में क्या पहले आता है — यह समझना बहुत जरूरी है.
कंम्युनिकेशन और गुस्से की आदत
हर रिश्ते की जड़ संवाद है, अगर आपका पार्टनर अपनी बात खुलकर नहीं कहता, या हर मुद्दे पर चुप रह जाता है — तो यह रिश्ता बाद में मुश्किलें झेल सकता है. जानें कि आपका पार्टनर गुस्से में कैसे रिएक्ट करता है, बात सुलझाता है या टाल देता है.
भविष्य और बच्चों को लेकर सोच
शादी से पहले यह भी जरूरी है कि आप दोनों का भविष्य को लेकर विज़न एक जैसा हो. कई बार बच्चे, करियर या विदेश जाने जैसे फैसलों पर मतभेद बढ़ जाते हैं, अगर यह सोच पहले से स्पष्ट हो, तो रिश्ता मजबूत रहता है.
ये भी पढ़े- Married लोग जरूर जानें, क्यों शुभ माना जाता है पत्नी का चेहरा देखना!

























