Skincare: सर्दियों में त्वचा का रूखा और खुरदरा होना एक आम समस्या है. ठंडी हवाओं और कम नमी के कारण हमारी त्वचा मॉइश्चर खो देती है, जिससे ड्राईनेस, खुजली और लाल चकत्ते होने लगते हैं. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप तुरंत सॉफ्ट और हाइड्रेटेड स्किन पा सकते हैं.
Moradabad : अमेरिका की मार! US 50% टैक्स से 50% गिरा निर्यात, मजदूर बेरोजगार
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान उपाय
1. मॉइश्चराइजर का सही इस्तेमाल- सर्दियों में हल्का लोशन पर्याप्त नहीं होता. क्रीम या बॉडी बटर जैसे गाढ़े मॉइश्चराइजर का उपयोग करें, स्नान के तुरंत बाद इसे लगाना सबसे प्रभावी होता है, ताकि त्वचा में नमी लॉक हो जाए.
2. गरम पानी से स्नान करने से बचें- बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा की नेचुरल ऑयल्स कम हो जाती हैं. हल्का गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करें और साबुन की मात्रा कम रखें.
3. हाइड्रेशन जरूरी है- सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी हाइड्रेट रहें, दिन भर पर्याप्त पानी पिएं और सूप, नारियल पानी जैसे हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स शामिल करें.
4. ह्यूमिडिफायर का उपयोग- घर या ऑफिस में ह्यूमिडिफायर लगाने से हवा में नमी बनी रहती है और त्वचा ड्राईनेस से बचती है.
5. प्राकृतिक नुस्खे अपनाएं
एलोवेरा जेल: त्वचा को ठंड में भी नरम बनाता है.
शहद: मॉइश्चराइजिंग के साथ एंटीबैक्टीरियल भी.
नारियल तेल या बादाम तेल: रात को लगाने से त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है.
इसे भी पढ़े-Lakes India: भारत की 5 सबसे खूबसूरत झीलें! जानिए ये कहां-कहां हैं?

























