Advertisement

कलीग को इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा कोशिश करना क्यों पड़ सकता है भारी?

impress a colleague

ऑफिस की लाइफ में अच्छा माहौल और अच्छे रिश्ते बहुत मायने रखते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके सहकर्मी (कलीग) उसे पसंद करें और उसकी इमेज बेहतर बने. लेकिन कई बार लोग कलीग को इम्प्रेस करने के लिए जरूरत से ज्यादा कोशिश करने लगते हैं. यह आदत न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को नकली दिखाती है, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी नुकसान पहुंचा सकती है.

ज्यादा कोशिश करना क्यों है गलत?
1. फेक इम्प्रेशन बनना: अगर आप जरूरत से ज्यादा कोशिश करेंगे तो सामने वाला समझ जाएगा कि आप नेचुरल नहीं हैं.
2. ओवर एक्टिव दिखना: बार-बार मदद ऑफर करना, हर बात में दखल देना आपको ओवर-एंगेज्ड और परेशान करने वाला बना सकता है.
3. गॉसिप या फ्लैटरिंग: कलीग को खुश करने के लिए चापलूसी या गॉसिप करना आपकी प्रोफेशनल इमेज को खराब कर देता है.
4. प्रोफेशनल बैलेंस बिगड़ना: काम की बजाय कलीग को इम्प्रेस करने पर फोकस करना आपके परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है.
5. गलत मैसेज जाना: कभी-कभी ज्यादा कोशिश करना कलीग को असहज कर देता है और वह गलत इरादों का अंदेशा भी लगा सकता है.

सही तरीका क्या है?
नेचुरल बने रहें अपनी असली पर्सनालिटी दिखाएं, ओवर एक्टिंग न करें. काम पर फोकस करें, आपका काम ही आपकी सबसे बड़ी पहचान है. पॉजिटिव रवैया अपनाएं, हेल्पफुल और पॉजिटिव रहना दूसरों को खुद-ब-खुद इम्प्रेस करता है. लिमिट्स का ध्यान रखें, पर्सनल और प्रोफेशनल बॉर्डर को हमेशा मेंटेन करें.