Advertisement

ValentineWeekCountdown2026: कौन सा डे कब है?

Valentine Week Countdown: फरवरी का महीना आते ही युवाओं और कपल्स में Valentine Week को लेकर उत्साह बढ़ जाता है, यह हफ्ता प्यार के इजहार, भरोसे और रिश्तों को खास बनाने का मौका देता है. हर साल की तरह वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी (Valentine’s Day) तक चलता है, आइए जानते हैं कि कौन सा डे कब आता है और उसका क्या मतलब है.

HealthyLifestyle: डेस्क जॉब वालों सावधान! रोज की ये आदतें जानलेवा हो सकती हैं

Valentine Week की पूरी लिस्ट

7 फरवरी – रोज डे (Rose Day) इस दिन गुलाब देकर प्यार, दोस्ती या अपनापन जताया जाता है. अलग-अलग रंग के गुलाब अलग भावनाएं दर्शाते हैं.

8 फरवरी – प्रपोज डे (Propose Day)– अपने दिल की बात कहने और प्यार का इजहार करने के लिए यह दिन सबसे खास माना जाता है.

9 फरवरी – चॉकलेट डे (Chocolate Day)– रिश्तों में मिठास घोलने का दिन, चॉकलेट गिफ्ट कर प्यार और खुशी बांटी जाती है.

10 फरवरी – टेडी डे (Teddy Day)- टेडी बेयर प्यार, केयर और मासूमियत का प्रतीक है, जिसे गिफ्ट किया जाता है.

11 फरवरी – प्रॉमिस डे (Promise Day)- इस दिन कपल्स एक-दूसरे से भरोसे और साथ निभाने के वादे करते हैं.

12 फरवरी – हग डे (Hug Day)- गले लगकर अपनेपन, सुरक्षा और भावनात्मक जुड़ाव का एहसास कराया जाता है.

13 फरवरी – किस डे (Kiss Day)– प्यार और विश्वास को और गहराई देने का दिन माना जाता है.

14 फरवरी – वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)- पूरा हफ्ता जिस दिन के लिए होता है—प्यार का सबसे खास दिन, जब लोग अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं.

युवाओं में क्यों इतना लोकप्रिय है Valentine Week?
यह हफ्ता युवाओं को भावनाएं खुलकर व्यक्त करने का अवसर देता है, बदलती जीवनशैली में जहां समय की कमी है, वहां ये सात दिन रिश्तों को खास बनाने का बहाना बनते हैं.

ये भी पढ़े-http://रानी मुखर्जी के दीवाने हुए अक्षय कुमार! ‘मर्दानी 3’ के लिए कही बड़ी बात