Best Waterfalls in India: भारत अपनी विविधता के लिए जाना जाता है. यहां पहाड़ हैं, जंगल हैं, रेगिस्तान हैं और साथ ही शानदार वॉटरफॉल्स भी हैं. अगर आपको ट्रैवल और नेचर से प्यार है, तो भारत के ये वॉटरफॉल आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए. ये जगहें न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि एडवेंचर और सुकून दोनों का अनुभव देती हैं.
http://वृंदावन कोतवाली पहुँचे अनिरुद्ध आचार्य ने कहा – ‘मीडिया आज की मंथरा है’
भारत के 7 जरूर देखने लायक वॉटरफॉल
1. दूधसागर वॉटरफॉल – गोवा
भारत के सबसे प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स में से एक, ऊँचाई से गिरता दूध जैसा सफेद पानी, मानसून में नजारा बेहद शानदार.
2. जोग फॉल्स – कर्नाटक
भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स में शामिल, चार धाराओं में गिरता पानी, बारिश के मौसम में सबसे खूबसूरत.
3. नोहकलिकाई फॉल्स – मेघालय
भारत का सबसे ऊँचा प्लंज वॉटरफॉल, पहाड़ों और हरियाली के बीच अद्भुत दृश्य, मेघालय ट्रिप का मुख्य आकर्षण.
4. अथिरापल्ली वॉटरफॉल – केरल
“भारत का नियाग्रा” कहा जाता है. फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग हैं.
5. छत्रकूट वॉटरफॉल – छत्तीसगढ़
इंद्रावती नदी पर स्थित, चौड़ाई में बेहद विशाल, मानसून में इसका रूप सबसे भव्य होता है.
6. भागसू वॉटरफॉल – हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला के पास स्थित ट्रेकिंग और शांति पसंद करने वालों के लिए बेस्ट, गर्मियों में भी ठंडा और ताज़ा अनुभव.
7. हंडरू वॉटरफॉल – झारखंड
झारखंड का सबसे ऊँचा वॉटरफॉल, कम भीड़, ज़्यादा सुकून, नेचर और फोटोग्राफी लवर्स के लिए परफेक्ट.
यह भी पढ़े-http://NewYear2026: सबसे बड़ा जश्न कहां होता है? टॉप डेस्टिनेशन लिस्ट देख लें
























