दशहरा का त्योहार न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है बल्कि पूरे परिवार के लिए आनंद और उत्सव का समय भी है. दिल्ली-एनसीआर में हर साल कई मेले लगते हैं, जो बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास अनुभव लेकर आते हैं.
दिल्ली-एनसीआर के ये दशहरा मेले
दिल्ली हाट, आईएनडीरा नगर- दिल्ली हाट में आपको सांस्कृतिक प्रदर्शनी, हैंडीक्राफ्ट स्टॉल और लाइव फूड स्टाल मिलेंगे, बच्चों के लिए झूले और गेम्स की व्यवस्था भी होती है.
संगम वर्ल्ड, नोएडा- यहां झूले, रोलर कोस्टर और एडवेंचर गेम्स का पूरा मजा मिलता है, साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम और लाइव परफॉर्मेंस भी आयोजित होते हैं.
किड्ज वर्ल्ड, ग्रेटर नोएडा- बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और इंटरैक्टिव गेम्स का अनुभव, बच्चों के लिए स्पेशल एक्टिविटीज और वर्कशॉप भी आयोजित की जाती हैं.
सिटी सेंटर मॉल, गुड़गांव- यहां फूड स्टॉल, लाइव म्यूजिक और रंग-बिरंगे डेकोरेशन के साथ-साथ बच्चों के लिए फेयरी टेल थीम वाले गेम्स भी होते हैं.
अविनाश पार्क, फरीदाबाद- सांस्कृतिक प्रदर्शनी, लाइव डांस और म्यूजिक परफॉर्मेंस के साथ परिवार के लिए पिकनिक स्पॉट, बच्चे और बड़े दोनों के लिए मजेदार एक्टिविटीज हैं.
इसे भी पढ़े-लाल बहादुर शास्त्री Jayanti 2025: ऐसे विचार जिन्होंने बदल दिया भारत का इतिहास