HoneymoonDestinations: शादी के बाद हर कपल चाहता है कि उनका पहला ट्रिप बिल्कुल खास और यादगार हो. खूबसूरत नजारे, शांत वातावरण और रोमांटिक माहौल, इन सबके बीच साथ बिताया हुआ समय रिश्ते को और मजबूत बनाता है. भारत में ऐसी कई हनीमून डेस्टिनेशन हैं जो कपल्स के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं, आइए जानते हैं भारत की टॉप 5 सबसे रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में.
Bihar News : लखीसराय के खिलाड़ियों ने फिर लिख दी नई कहानी!
ये 5 जगहें हैं सबसे रोमांटिक
मनाली – बर्फ और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली कपल्स की पहली पसंद है. बर्फ से ढकी पहाड़ियां, रोहतांग पास, सोलंग वैली, लक्जरी कैफे और रिवर व्यू होटल. यहां का ठंडा मौसम और शांत वादियां हर कपल के लिए इस जगह को रोमांटिक बनाती हैं.
गोवा – बीच, पार्टी और रोमांटिक सनसेट
अगर आप एडवेंचर और बीच वाइब पसंद करते हैं, तो गोवा बेहतरीन विकल्प है, सुंदर बीच, वाटर स्पोर्ट्स, नाइट लाइफ, रोमांटिक बीच-साइड डिनर, गोवा में हर कपल को फ्रीडम, फन और प्राइवेसी का परफेक्ट बैलेंस मिलता है.
कश्मीर – “धरती का स्वर्ग” कपल्स का सपना
कश्मीर की खूबसूरती किसी फिल्म से कम नहीं, डल झील में शिकारा राइड, पहलगाम और गुलमर्ग, हाउसबोट स्टे,यहां के नजारे इतने शांत और खूबसूरत हैं कि कपल्स इसे लाइफटाइम मेमोरी की तरह याद रखते हैं.
अंदमान–निकोबार – क्रिस्टल क्लियर पानी और प्राइवेट बीच
शांत जगह पसंद करने वाले कपल्स के लिए यह सर्वोत्तम डेस्टिनेशन है. हैवलॉक आइलैंड, राधानगर बीच, स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग, यहां का माहौल ऐसा है कि कपल्स ट्रिप के हर पल को पूरी तरह एंजॉय कर पाते हैं.
ऊटी – चाय की खुशबू और पहाड़ों की ठंडी हवा
तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन कपल्स के लिए रोमांस से भरा है. बोटिंग, व्यू प्वाइंट्स, चाय बागान, यहां की शांत वादियां और खूबसूरत मौसम इसे एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं.
यह भी पढ़े-Hair: क्यों सफेद हो रहे हैं?
























