Advertisement

सिर्फ School नहीं, घर पर भी सिखाएं ये 5 बातें!

हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छा स्कूल, बेहतर टीचर और सही माहौल देने की कोशिश करते हैं, ताकि वह जीवन में सफल हो सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे की असली सीख घर से शुरू होती है? माता-पिता की बातें, उनका व्यवहार और घर का वातावरण बच्चे के व्यक्तित्व पर गहरा असर डालता है.

5 से 10 साल की उम्र बच्चे के मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास का सबसे अहम दौर होता है, इस उम्र में उन्हें सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि जीवन की असली सीखें देना जरूरी है, चलिए जानिए वो 5 बातें, जो हर माता-पिता को अपने बच्चे को घर पर सिखानी चाहिए.

ये हैं 5 बातें

जिम्मेदारी लेना सीखाएं- बच्चे को यह समझाएं कि हर काम की एक जिम्मेदारी होती है — चाहे वह स्कूल का होमवर्क हो या घर में कोई छोटा काम, छोटी जिम्मेदारियां देने से उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं.

सच बोलने और ईमानदार रहने की आदत- बच्चे अपने माता-पिता की नकल करते हैं, इसलिए अगर आप सच्चाई से काम लेंगे, तो बच्चा भी वही सीखेगा, उसे यह बताएं कि गलती करना गलत नहीं, लेकिन झूठ बोलना गलत है.

दूसरों के प्रति सम्मान और सहानुभूति- आज के डिजिटल युग में बच्चों को “भावनात्मक बुद्धिमत्ता” (Emotional Intelligence) सिखाना जरूरी है, उन्हें बताएं कि दूसरों की मदद करना, बड़ों का सम्मान और छोटे-बुजुर्गों से प्यार करना ही असली इंसानियत है.

समय की कीमत समझाना- बच्चे को समय पर उठना, खाना, पढ़ना और सोना सिखाएं, जब वह समय की अहमियत समझेगा, तभी जीवन में अनुशासन और सफलता दोनों हासिल करेगा.

असफलता से न डरने की सीख- बच्चे को यह समझाना बहुत जरूरी है कि असफलता अंत नहीं, बल्कि एक नया मौका है, उसे प्रोत्साहित करें कि वह गिरने के बाद फिर से उठे और कोशिश करे.

ये भी पढ़े- सर्दियों की Dry Skin का इलाज सिर्फ इस एक तेल में!