Snowfall places in January: जनवरी का महीना आते ही पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है. अगर आप भी Snowfall, Skiing, Snow Trek या बस बर्फ के बीच सुकून के पल बिताने का सपना देख रहे हैं, तो जनवरी का समय बिल्कुल परफेक्ट है. आइए जानते हैं भारत के 5 ऐसे डेस्टिनेशन, जहां जनवरी में बर्फ देखने की संभावना सबसे ज़्यादा रहती है.
प्रभास-वांगा की स्पिरिट का पोस्टर आया, दीवाने हुए बॉलीवुड स्टार्स
Snowfall के लिए ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन
1. गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
गुलमर्ग को भारत की Snow Capital कहा जाता है. जनवरी में यहां भारी बर्फबारी होती है और पूरा इलाका किसी यूरोपियन स्की रिजाॅर्ट जैसा दिखता है. इसके अलावा स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग, गुलमर्ग गोंडोला (रोपवे), बर्फ से ढके देवदार के जंगल है.
2. मनाली (हिमाचल प्रदेश)
मनाली हर साल लाखों सैलानियों की पहली पसंद रहता है. जनवरी में यहां की सोलंग वैली और अटल टनल के आसपास बर्फ का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है. वहीं स्नो स्कूटर और पैराग्लाइडिंग, सोलंग वैली में स्नो एक्टिविटीज, कपल्स और फैमिली के लिए बेस्ट है.
3. औली (उत्तराखंड)
अगर आप शांत और नेचर-लविंग Snow Destination चाहते हैं, तो औली सबसे बेहतर है. जनवरी में यहां बर्फ की मोटी परत जम जाती है और इसे भारत का Best Ski Destination माना जाता है.
4. सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
सोनमर्ग यानी “Meadow of Gold”, जनवरी में पूरी तरह बर्फ से ढका होता है. यह जगह Snow Photography और Adventure Lovers के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.
5. तवांग (अरुणाचल प्रदेश)
अगर आप कुछ अलग और एडवेंचर से भरा अनुभव चाहते हैं, तो तवांग जरूर जाएं, जनवरी में यहां ज़बरदस्त ठंड और बर्फबारी होती है. इसके बाद तवांग मठ बर्फ की चादर में फ्रोजन लेक्स और पहाड़, रोमांच पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट.
इसे भी पढ़े-http://MentalWellness2026: ये संकल्प आज से शुरू करो

























