Advertisement

SkinCare: पिंपल्स, दाग-धब्बे और टैनिंग? गुलाब जल है रामबाण इलाज!

Home Beauty Tips: खूबसूरत और साफ़ त्वचा हर किसी की चाहत होती है, लेकिन पिंपल्स, दाग-धब्बे और टैनिंग इस खूबसूरती को फीका कर देते हैं. महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और केमिकल्स से हटकर अगर आप नेचुरल उपाय अपनाना चाहते हैं, तो गुलाब जल एक आसान, सस्ता और असरदार विकल्प हो सकता है.

नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में लखीसराय के चार खिलाड़ियों ने बढ़ाया बिहार का मान

पिंपल्स में कैसे फायदेमंद है गुलाब जल?
गुलाब जल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के पोर्स को साफ रखते हैं, यह चेहरे की अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है, जिससे पिंपल्स होने की संभावना कम हो जाती है. नियमित इस्तेमाल से लालिमा और सूजन भी धीरे-धीरे कम होने लगती है.

दाग-धब्बे हल्के करने में असरदार
पिंपल्स के बाद रह जाने वाले काले निशान चेहरे की चमक को कम कर देते हैं, गुलाब जल त्वचा को सुकून देता है और स्किन टोन को बैलेंस करने में मदद करता है. रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से दाग-धब्बे हल्के पड़ सकते हैं.

टैनिंग हटाने में मददगार
धूप में निकलने से होने वाली टैनिंग त्वचा को बेजान बना देती है. गुलाब जल एक नेचुरल कूलिंग एजेंट है, जो धूप से जली त्वचा को राहत देता है, यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और टैनिंग को धीरे-धीरे कम करने में सहायक है.

गुलाब जल इस्तेमाल करने का सही तरीका
सुबह और रात चेहरे को साफ कर कॉटन की मदद से गुलाब जल लगाएं, चाहें तो इसे फेस पैक में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए केमिकल-फ्री और शुद्ध गुलाब जल का उपयोग करें.

यह भी पढ़े-DarkCirclesCauses: डार्क सर्कल्स बढ़ा रही हैं ये 5 आदतें अभी छोड़ो!