Advertisement

RepublicDayParade2026: लाइव देखने का सपना? ये स्टेप्स फॉलो करें

RepublicDayParade

26 January Parade ticket booking: हर साल 26 जनवरी को होने वाली Republic Day Parade देश की शान, संस्कृति और सैन्य शक्ति का प्रतीक होती है. कर्तव्य पथ (नई दिल्ली) पर होने वाली इस भव्य परेड को LIVE सामने से देखने का सपना बहुत से लोगों का होता है. अगर आप भी Republic Day Parade 2026 को ग्राउंड से देखना चाहते हैं, तो ये जरूरी स्टेप्स और जानकारी आपके काम आएगी.

AMU Teacher Murder : मुखबिरी शक में गोली मारकर कत्ल, 1 गिरफ्तार 2 फरार

Republic Day Parade 2026 कब और कहां?
तारीख: 26 जनवरी 2026
स्थान: कर्तव्य पथ (Kartavya Path), नई दिल्ली
समय: सुबह लगभग 9:00 बजे (रिपोर्टिंग समय इससे पहले)

Republic Day Parade 2026 टिकट कैसे बुक करें?
स्टेप 1: ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर जाएं- गणतंत्र दिवस परेड के टिकट आमतौर पर भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध कराए जाते हैं.

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करें- मोबाइल नंबर या ID से रजिस्ट्रेशन, OTP वेरिफिकेशन पूरा करें.

स्टेप 3: टिकट कैटेगरी चुनें- अलग-अलग बैठने की कैटेगरी होती है, टिकट की कीमत सामान्यतः किफायती रहती है.

स्टेप 4: ID प्रूफ अपलोड करें- आधार कार्ड / वोटर ID / पासपोर्ट, एक ID पर सीमित टिकट ही मिलते हैं.

स्टेप 5: भुगतान और कन्फर्मेशन– ऑनलाइन पेमेंट के बाद, ई-टिकट या SMS कन्फर्मेशन मिलेगा.

एंट्री के लिए जरूरी दस्तावेज
वैध Photo ID Proof, टिकट (प्रिंट या मोबाइल में), सिक्योरिटी चेक के लिए समय से पहले पहुंचना जरूरी.

क्या-क्या ले जाना मना है?
बैग, पावर बैंक, कैमरा (प्रोफेशनल), खाने-पीने का सामान, कोई भी नुकीली या इलेक्ट्रॉनिक वस्तु.

टिकट न मिले तो LIVE कैसे देखें?
अगर आपको टिकट नहीं मिल पाता है, तो भी निराश न हों. दूरदर्शन (DD National), सरकारी YouTube चैनल्स, प्रमुख न्यूज चैनलों पर LIVE Telecast.

अन्य राय
टिकट सीमित होते हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करें, ठंड को ध्यान में रखकर गरम कपड़े पहनें, तय समय से कम से कम 2–3 घंटे पहले पहुंचें.

यह भी पढ़े-BudgetHoneymoon: कम बजट में रोमांस, 2026 के ये हैं बेस्ट हनीमून स्थल