Advertisement

RepublicDay Look2026: तिरंगे से इंस्पायर्ड आउटफिट आइडियाज

26 January outfit ideas

26 January outfit ideas: 26 जनवरी 2026 को पूरा देश गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, इस खास मौके पर लोग सिर्फ देशभक्ति ही नहीं, बल्कि तिरंगे से इंस्पायर्ड फैशन के जरिए भी अपना जज़्बा दिखाना चाहते हैं. अगर आप भी Republic Day पर स्टाइलिश और अर्थपूर्ण लुक अपनाना चाहते हैं, तो ये आउटफिट आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं.

Mathura: सड़क पर ‘संग्राम’, कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, FIR दर्ज

26 जनवरी के लिए आउटफिट आइडियाज

साड़ी में तिरंगे का एलिगेंट टच– Republic Day पर महिलाएं सफेद साड़ी के साथ केसरिया या हरे रंग का बॉर्डर चुन सकती हैं. तिरंगे रंगों की पतली पट्टी या ब्लाउज लुक को और खास बना देती है, यह लुक सरल, गरिमामय और देशभक्ति से भरपूर माना जाता है.

कुर्ता-सूट में देशभक्ति का रंग- ऑफिस या स्कूल कार्यक्रमों के लिए केसरिया, सफेद या हरे रंग का कुर्ता-सूट बेहतरीन विकल्प है. महिलाएं तिरंगे दुपट्टे के साथ सूट पहन सकती हैं, जबकि पुरुष सफेद कुर्ता और तिरंगे स्टोल के साथ क्लासिक लुक पा सकते हैं.

यंग गर्ल्स के लिए मॉडर्न लुक- कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग गर्ल्स के लिए व्हाइट टॉप, ग्रीन पलाज़ो, केसरिया जैकेट के साथ इंडो-वेस्टर्न ड्रेस जैसे लुक ट्रेंड में हैं. यह स्टाइल मॉडर्न होने के साथ-साथ Republic Day की थीम से भी जुड़ा रहता है.

बच्चों के लिए क्यूट और कम्फर्टेबल आउटफिट– बच्चों के लिए तिरंगे रंगों वाले फ्रॉक, कुर्ता-पायजामा या टी-शर्ट सबसे बेहतर रहते हैं, ये कपड़े न सिर्फ दिखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि पूरे दिन पहनने में आरामदायक भी होते हैं.

एक्सेसरीज से पूरा करें लुक
Republic Day Look को पूरा करने के लिए तिरंगे बैज, ब्रोच या हेयर एक्सेसरी सफेद जूते या सैंडल मिनिमल मेकअप और नेचुरल हेयर स्टाइल को प्राथमिकता दें.

यह भी पढ़े-23 January: जानिए क्यों मनाया जाता है पराक्रम दिवस