Advertisement

RepublicDay2026: दिल को छू लेंगी देशभक्ति से भरी ये शायरियां!

Republic Day 2026

DeshbhaktiShayari: हर साल 26 जनवरी का दिन भारत के लिए गर्व, सम्मान और देशभक्ति की भावना लेकर आता है. Republic Day 2026 के मौके पर जब पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग जाता है, तब दिल से निकली देशभक्ति शायरियां इस जज़्बे को और गहरा कर देती हैं, ये शेर न सिर्फ दिल को छूते हैं, बल्कि हर भारतीय के भीतर छिपे देशप्रेम को भी आवाज देते हैं. अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस पर स्टेटस, सोशल मीडिया पोस्ट या मंच से पढ़ने के लिए खास शायरियां ढूंढ रहे हैं, तो ये कलेक्शन आपके लिए है.

JEEMainAdmitCard जारी! 28–29 जनवरी के उम्मीदवार तुरंत देखें

देशभक्ति से भरी खास शायरियां

1. वतन की मिट्टी में कुछ बात तो खास है,
जो हर जर्रे में जीने की आस है.

2. ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस हिंदुस्तानी है.

3. तिरंगे की शान में जो सिर झुक जाए,
वो ही असली हिंदुस्तानी कहलाए.

4. लहू देकर जो आज़ादी पाई है,
उसकी क़ीमत हर सांस ने चुकाई है.

5. चलो आज फिर वो वादा निभाते हैं,
भारत मां की शान में खुद को समर्पित कर जाते हैं.

6. हर दिल में तिरंगा, हर सांस में भारत,
यही है गणतंत्र की असली इबारत.

7. जो देश के काम न आए,
वो जीना भी किस काम का कहलाए.

Republic Day पर शायरियों का महत्व
देशभक्ति शायरियां सिर्फ़ शब्द नहीं होतीं, बल्कि शहीदों के बलिदान की याद, संविधान के मूल्यों का सम्मान, और एकता व अखंडता का संदेश, अपने साथ लेकर चलती हैं.

इसे भी पढ़े-http://RepublicDay2026: इस बार 26 जनवरी क्यों है बेहद खास?