किराए का घर लेना आज के समय में आम बात है, लेकिन बिना जांच–पड़ताल के जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपको आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से परेशान कर सकता है. कई लोग सिर्फ घर देखकर खुश हो जाते हैं और जरूरी चीजें चेक करना भूल जाते हैं, जिसका नुकसान बाद में झेलना पड़ता है, ऐसे में अगर आप भी किराए का मकान लेने की सोच रहे हैं, तो इन 5 बातों को नजरअंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है.
ये 5 चीजें न चेक कीं तो नुकसान तय
पानी की व्यवस्था – सबसे पहली और बड़ी जरूरत
कई घरों में पानी की सप्लाई सीमित होती है या मोटर बार-बार खराब रहती है, मकान लेने से पहले टैंक, मोटर, सप्लाई टाइम और पानी की क्वालिटी जरूर चेक करें, वरना हर दिन पानी की टेंशन आपका बजट और मानसिक शांति दोनों खराब कर सकती है.
बिजली की वायरिंग और मीटर की जांच
पुरानी या ढीलीवायरिंग आग लगने तक का खतरा बढ़ा सकती है. साथ ही, कई जगहों पर मीटर की गड़बड़ी के कारण बिल ज्यादा आने की शिकायत रहती है, दीवारों में लगे स्विच, वायरिंग और मीटर की रीडिंग चेक करना न भूलें.
सीलन, लीकेज और वेंटिलेशन
सीलन वाले घर में रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में एलर्जी और अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है. छत, बाथरूम और दीवारों में नमी या पानी का रिसाव चेक करें.
रेंट एग्रीमेंट ध्यान से पढ़ें
कई लोग बिना पढ़े एग्रीमेंट पर साइन कर देते हैं और बाद में बिना बताये किराया बढ़ाना, सिक्योरिटी वापस न करना, अचानक घर खाली करवाना, जैसी समस्याओं का सामना करते हैं, एग्रीमेंट में तारीख, नोटिस पीरियड, बढ़ोतरी प्रतिशत सब लिखकर सुनिश्चित करें.
लोकेशन और नेबरहुड
सुरक्षा और सुविधा दोनों लोकेशन पर निर्भर करती हैं, कम रोशनी वाली या सुनसान जगहें सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं, आसपास बाजार, अस्पताल, स्कूल और ट्रांसपोर्ट की सुविधा जरूर देखें.

यह भी पढ़े- सुबह उठते ही ये काम कर लो, Laziness पल में भाग जाएगा!
























