Advertisement

करवाचौथ 2025: ट्रेडिशनल या मॉडर्न, जानिए कौन सा आउटफिट है आपके लिए परफेक्ट

Karwa Chauth 2025: Traditional or modern

करवाचौथ नजदीक है और हर महिला चाहती है कि इस दिन उसका लुक बिल्कुल परफेक्ट हो. चाहे आप ट्रेडिशनल स्टाइल पसंद करती हों या मॉडर्न, सही आउटफिट का चयन आपके लुक को चार चांद लगा सकता है.

ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज
साड़ी: लाल, पिंक या मरून रंग की साड़ी हमेशा क्लासिक और सुंदर दिखती है। जरी वर्क या कढ़ाई वाली साड़ियाँ इस दिन के लिए बेस्ट हैं.
लेहंगा: फूलों के प्रिंट या ट्रेडिशनल कढ़ाई वाले लेहंगे से आप ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.
सूट/अन्क्लिक: सिल्क या जॉर्जेट के सूट में मैचिंग दुपट्टा पहनकर आप भीड़ में अलग नजर आएंगी.

मॉडर्न आउटफिट आइडियाज
गाउन: फ्लोरल या एम्बेलिश्ड गाउन मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है.
फ्यूजन वियर: साड़ी के साथ क्रॉप टॉप या लहंगे के साथ जैकेट स्टाइल मॉडर्न टच देती है.
पैंट्स सूट: शॉर्ट कुर्ता और पलाज़ो या साड़ी गाउन स्टाइल आपको अलग पहचान देता है.

फैशन टिप्स
ज्वेलरी: ट्रेडिशनल आउटफिट्स में हैवी ज्वेलरी, मॉडर्न आउटफिट्स में मिनिमल ज्वेलरी पर ध्यान दें.
मेकअप: लुक के अनुसार हल्का या ग्लैमरस मेकअप करें.
हेयरस्टाइल: साड़ी के साथ ओपन वेव्स या बन, मॉडर्न लुक के लिए स्लीक स्टाइल बेस्ट है.

इसे भी पढ़े- करवा चौथ 2025: इन 5 साड़ियों में नजर आएंगी आप सबसे खूबसूरत