सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और खुरदुरी हो जाती है, महंगे मॉइस्चराइजर और क्रीम्स भी कई बार असर नहीं दिखा पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एक नेचुरल ऑयल आपकी स्किन को फिर से ग्लोइंग और हेल्दी बना सकता है? जी हां — हम बात कर रहे हैं बादाम तेल (Almond Oil) की, जो सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
क्यों है बादाम तेल सर्दियों में खास?
बादाम तेल में विटामिन E, फैटी एसिड, जिंक और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई तक जाकर उसे पोषण देते हैं. यह त्वचा की नमी को बरकरार रखता है, ड्राईनेस और पपड़ी जैसी समस्या से बचाता है, डलनेस को दूर करके स्किन में नैचुरल ग्लो लाता है.
कैसे करें इस्तेमाल
सोने से पहले चेहरे पर कुछ बूंदें बादाम तेल की हल्के हाथों से मालिश करें, चाहें तो इसे नारियल तेल या एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर सकते हैं, रोजाना नहाने से पहले बॉडी ऑयलिंग के लिए भी इसका उपयोग करें.
अन्य तेल जो दे सकते हैं निखार
आर्गन ऑयल: ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट.
जोजोबा ऑयल: स्किन को हाइड्रेटेड रखते हुए पोर्स बंद नहीं करता.
नारियल तेल: बहुत ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर.
एक्सपर्ट्स की सलाह
स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स के बजाय नैचुरल ऑयल का इस्तेमाल करना बेहतर है, ये न सिर्फ स्किन की ड्राइनेस कम करते हैं, बल्कि एजिंग, पिग्मेंटेशन और फाइन लाइन्स को भी घटाते हैं.
इसे भी पढ़े- प्रोटीन की कमी से थकान और कमजोरी? जानें जरूरी लक्षण
























