सर्दियों का मौसम भले ही आरामदायक लगे, लेकिन इस दौरान त्वचा का रूखापन (Dryness) एक आम समस्या बन जाती है. ठंडी हवाएं, कम नमी और हीटर का इस्तेमाल त्वचा की नमी छीन लेते हैं, पर चिंता की बात नहीं — कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपनी स्किन को फिर से ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकती हैं.
अपनाएं ये 3 नुस्खे
नारियल तेल — नेचुरल मॉइस्चराइजर का राजा
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड्स त्वचा की गहराई तक जाकर मॉइस्चर लॉक करते हैं, रोज नहाने के बाद हल्का गुनगुना नारियल तेल चेहरे और शरीर पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और शाइनी रहती है. यह एंटीबैक्टीरियल भी है, जो सर्दियों में होने वाली स्किन इन्फेक्शन से बचाता है.
एलोवेरा जेल — ठंडक के साथ गहराई से हाइड्रेशन
एलोवेरा में मौजूद प्राकृतिक एंज़ाइम्स और विटामिन्स त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं, रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें. सुबह तक आपकी स्किन हाइड्रेटेड और स्मूद दिखेगी. नियमित इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां और डलनेस दोनों गायब हो जाती हैं.
शहद और दूध का फेस पैक — नेचुरल ग्लो का सीक्रेट
एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें, यह पैक सर्दियों की ड्राई स्किन के लिए वरदान है. यह स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है और नेचुरल ग्लो देता है.
अन्य टिप्स
दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं ताकि त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहे, नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन की नमी लॉक हो जाए, फेसवॉश की जगह हल्का क्रीम-बेस्ड क्लींजर इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़े- Winter में चेहरा सूख रहा है? ये नाइट रूटीन करेगा Skin Glowing!

























