Advertisement

WinterLipCare: सर्दियों में होंठ सूखते हैं? ये 5 आसान टिप्स आजमाएं

LipCareTips: सर्दियों का मौसम आते ही होंठों का रूखा और फटना आम समस्या बन जाती है. ठंडी हवा, कम नमी और पानी की कमी के कारण लिप्स ड्राई, काले और फटे हुए नजर आने लगते हैं, लेकिन थोड़ी-सी सही देखभाल से आप अपने होंठों को सॉफ्ट, पिंक और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में लिप केयर को नजरअंदाज करना होंठों की सबसे बड़ी दुश्मन है. आइए जानते हैं ऐसे 5 आसान लिप केयर टिप्स, जो ठंड में भी होंठों को खूबसूरत बनाए रखेंगे.

Cholesterol Patients: 10 बातों का रखें खास ध्यान, डॅाक्टर की राय

ये 5 आसान टिप्स

दिन में कई बार लिप बाम लगाएं
सर्दियों में मॉइस्चराइजिंग लिप बाम का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. शीया बटर, नारियल तेल या विटामिन-E युक्त लिप बाम होंठों को गहराई से नमी देता है.

होंठों को चाटने की आदत छोड़ें
बार-बार होंठ चाटने से वे और ज्यादा सूख जाते हैं, लार में मौजूद एंजाइम्स होंठों की नमी छीन लेते हैं, जिससे होंठ जल्दी फटते हैं.

हफ्ते में 2 बार करें लिप स्क्रब
डेड स्किन हटाने के लिए शहद और चीनी से बना नेचुरल लिप स्क्रब इस्तेमाल करें, इससे होंठ मुलायम और गुलाबी बनते हैं.

पानी पीना न भूलें
सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है, पर्याप्त पानी पीने से होंठ अंदर से हेल्दी रहते हैं.

रात को सोने से पहले खास देखभाल
सोने से पहले होंठों पर घी, नारियल तेल या शहद लगाएं। पूरी रात नमी मिलने से सुबह होंठ सॉफ्ट और फ्रेश नजर आएंगे.

इसे भी पढ़े-Sitapur : वोटर घोटाला बेनकाब, आधार जांच में 62 हजार नाम कटे