Advertisement

ChristmasParty2025: ग्लो चाहिए, ये घरेलू नुस्खे तुरंत कमाल करेंगे

Christmas Party 2025 Glow: क्रिसमस पार्टी में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा नैचुरली ग्लो करे, लेकिन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हर किसी के लिए जरूरी नहीं, कुछ घरेलू और नेचुरल नुस्खे ऐसे हैं जो कम समय में आपकी त्वचा को गुलाबी निखार और इंस्टेंट ग्लो दे सकते हैं.

http://Box Office Collection : ‘धुरंधर’ ने ‘अवतार-3’ को भी धोया, जानें बाकी फिल्मों हाल

ये हैं घरेलू नुस्खे

शहद और गुलाब जल– शहद त्वचा को मॉइस्चर देता है और गुलाब जल फ्रेशनेस लाता है.
कैसे करें: 1 चम्मच शहद में कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाकर 15 मिनट लगाएं.

दूध और केसर– दूध त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और केसर नैचुरल ब्राइटनेस देता है.
कैसे करें: कच्चे दूध में 2–3 केसर के धागे मिलाकर चेहरे पर कॉटन से लगाएं.

बेसन और दही का फेस पैक– यह पैक डेड स्किन हटाकर चेहरे को क्लीन और ग्लोइंग बनाता है.
कैसे करें: 1 चम्मच बेसन,1 चम्मच दही मिलाकर 10–15 मिनट लगाएं।.

एलोवेरा जेल– एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है और इंस्टेंट फ्रेश लुक देता है.
कैसे करें: सोने से पहले हल्की मात्रा में चेहरे पर लगाएं.

पानी और अच्छी नींद- ग्लो के लिए अंदर से हेल्दी रहना जरूरी है, क्रिसमस से पहले भरपूर पानी पिएं और 7–8 घंटे की नींद लें.

पार्टी से पहले रखें ये ध्यान
मेकअप से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें, ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें, नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़े-http://ChristmasSpecial 2025: एक दिन की ट्रिप के लिए टॉप जगहें