Advertisement

GlowingSkin: चेहरे पर ये लगाते ही आ जाएगी गजब की चमक

SkinCareTips: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बिना मेकअप के भी साफ, चमकदार और हेल्दी दिखे, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से चेहरे की नेचुरल ग्लो धीरे-धीरे कम होने लगती है. अच्छी खबर यह है कि कुछ नेचुरल चीजें और स्किन केयर टिप्स अपनाकर चेहरे पर फिर से गजब की चमक लाई जा सकती है.

T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान

चेहरे पर ये लगाते ही आ जाएगी चमक

एलोवेरा जेल – नेचुरल ग्लो का सीक्रेट
एलोवेरा त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और डलनेस दूर करता है, रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्का एलोवेरा जेल लगाने से स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनती है.

गुलाब जल – इंस्टेंट फ्रेशनेस
गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और पोर्स को टाइट करता है, सुबह-शाम कॉटन से गुलाब जल लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगती है.

शहद – नैचुरल मॉइश्चराइजर
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, हफ्ते में 2–3 बार शहद को फेस पैक की तरह लगाने से स्किन साफ और चमकदार बनती है.

बेसन और हल्दी – दादी-नानी का नुस्खा
बेसन में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं, यह टैनिंग हटाने के साथ चेहरे पर निखार लाता है.

सही डाइट और पानी भी है जरूरी
चेहरे की चमक सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी आती है. हरी सब्जियां, फल और दिन में 7–8 गिलास पानी पीने से स्किन हेल्दी रहती है.

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नेहा वर्मा के अनुसार, नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का सही तरीके से इस्तेमाल और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने से चेहरे की नेचुरल ग्लो लंबे समय तक बनी रहती है.

यह भी पढ़े-http://NewYear2026: बेस्ट साल बनाना है, तो ये 9 आदतें आज से अपनाओ!